मध्य प्रदेश के शुजालपुर से सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय शिक्षिका ने सुसाइड कर लिया। मृतका टीचर ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें मरने की वजह बताई है। नोट में लिखा है कि लड़की ने चार लोगों से परेशान होकर अपनी जान दे दी है
शुजालपुर (मध्य प्रदेश), देशभर में युवाओं के सुसाइड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब एक मामला मध्य प्रदेश के शुजालपुर से सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय शिक्षिका ने सुसाइड कर लिया। मृतका टीचर ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें मरने की वजह बताई है। नोट में लिखा है कि लड़की ने चार लोगों से परेशान होकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं शव वरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
4 लड़कों को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार
दरअसल, यह दुखद घटना शुजालपुर मंडी में अंबिका बाजार की है। जहां राजू ओझा अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। लेकिन सोमवार सुबह उनकी बेटी दीपाली ओझा ने जहरीला पदार्थ खाकर जिंदगी समाप्त कर ली। परिवार ने आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दीपानी ने 4 युवकों के नाम लिखते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार उन्हें बताया है।
अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी दीपाली
बता दें कि दीपाली एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। वह बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। युवती के मरन के कुछ घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में शुजालपुर मंडी के श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मंडी पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि लड़की के शव के साथ जो सुसाइड नोट वरामद हुआ है उसके आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे परिजनों के बयान लेने के बाद उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
फाइनेंस, पैसा और धमकी से जुड़ा है मामला
सुसाइड नोट के मुताबिक, जिन चार लोगों के नाम का नोट में जिक्र है, मृतका के परिवार ने उनको पैसा उधार दिया था। बार बार मांगने की बजाए उल्टा वो लोग दीपाली को डरा-धमका रहे थे। जिसके चलते वो कुछ दिन से डिप्रेशन में रहने लगी। आखिर में जब उसे कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने एक नोट लिखा। कि एक युवक ने मेरे पापा से पैला लेकर गाड़ी फाइनेंस करा ली। कहने लगा कि वह उसकी किस्त और डाउन पेमेंट देगा। लेकिन अब वो गाड़ी लेकर गायब हो गया है। वहीं उसके साथी लोग धमकी देते हैं।