सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, फूट-फूटकर रोता रहा आरोपी

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सीधी में  आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाले प्रवेश के खिलाफ पड़ा एक्शन लिया है। उसके घर को बुलडोजर और जेसीबी से गिरा दिया गया है।

 

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ शिवराज सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम बुलडोजर और जेसीबी मशीन लेकर आरोपी का घर पहुंचे और उसके मकान पर बुलडोजर चला दिया गया है। यानि घर को ढहा दिया गया है। इस मौके पर सीधी के एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 50 से ज्यादा पुसिलकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

सीएम शिवराज के आदेश के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला पर लगा एनएसए

Latest Videos

दरअसल. आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात रीवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के आदेश के बाद एनएसए ( नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) साथ ही सीएम ने दो टूक कहा था कि अपराधी किसी भी पार्टी का क्यों ना हो वह सिर्फ अपराधी है, अपराधी कोई जाति या पार्टी नहीं होती है। मैंने प्रशासन को कह दिया है कि ऐसी क्रूरता करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उसे किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।

गृहमंत्री नरोत्तम ने चलवाया बुलडोजर

बता दें कि जब मामले ने तूल पकड़ा तो मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया के सामने आया और कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा-सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है। आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा।

400 वर्ग फीट में बने अवैध हिस्से पर चलाया बुलडोजर

आरोपी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तेनात है। वहीं मौके पर मौजूद सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने बताया कि मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, जिस पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। मकान की में स्टोर रूम के दो कमरे, मेहमानों के लिए बनाया गया कमरा और सीढ़ियों को अब तक तोड़ दिया गया है। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 400 वर्ग फीट में बने अवैध हिस्से तोड़ दिया गया है। बाकी पर कार्रवाई जारी है।

क्रूरता पर रोता रहा आरोपी

बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां प्रवेश शुक्ला नाम का युवक सीधी में एक मानसिक विक्षिप्त आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करता हुआ दिख रहा है। जब वीडियो की जांच की तो पत चला कि यह घटना करीब 10 दिन पहले की है। बताया जाता है कि जिस वक्त आरोपी को गिरफ्तार किया उस दौरान पुलिस के सामने गिड़िगड़ाता रहा। जब उसे पता चला कि उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया तो वह रोता रहा।

राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ और मायावती ने शिवराज सरकर पर किया हमला

आरोपी प्रवेश शुक्ला को भाजपा कार्यकर्ता और विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। हालांकि विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी को अपना प्रतिनिधि मानने से इंकार कर दिया है। वीडियो के सामने आते ही विपक्षी पार्टियों ने शिवराज सरकार को निशाने पर ले लिया है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर कमलनाथ तक ने इस घटना की निंदा करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सीएम शिवराज से कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav