MP के सीधी में मानसिक विक्षिप्त पर BJP नेता के 'पेशाब कांड' में फिल्मी ट्विस्ट, पीड़ित ने स्टाम्प पर लिखकर कुछ और कहा, WATCH

Published : Jul 05, 2023, 07:37 AM ISTUpdated : Jul 05, 2023, 11:56 AM IST
sidhi BJP leader urine case

सार

सीधी जिले में भाजपा नेता द्वारा एक गरीब व्यक्ति के ऊपर शराब के नशे में पेशाब करने के वीडियो ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है।  दूसरी तरफ पीड़ित का स्टाम्प पर ऐसी किसी घटना से साफ मुकरना एक नए विवाद को जन्म दे गया है।

सीधी. सीधी जिले में भाजपा नेता द्वारा एक गरीब व्यक्ति के ऊपर शराब के नशे में पेशाब करने के वीडियो ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी नेता पर NSA(नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) लगाने का बात कही है। दूसरी तरफ पीड़ित का स्टाम्प पर ऐसी किसी घटना से साफ मुकरना एक नए विवाद को जन्म दे गया है। आरोपी सीधी जिले से भाजपा विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है। पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में यह वीडियो 2020 का बताया जा रहा है।

सीधी में मानसिक विक्षिप्त पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करने का मामला

पहले जानते हैं कि मामला क्या है? सीधी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला एक मानसिक विक्षिप्त आदिवासी पर पेशाब करते देख रहे हैं। शुक्ला तब शराब के नशे में बताए गए। वीडियो वायरल होते हंगामा मच गया। सरकार की सख्ती के बाद बहरी थाने की एक टीम ने प्रवेश शुक्ला का पकड़ने दबिश देना शुरू की। मंगलवार रात कुबरी गांव में उसके घर पहुंची थी, लेकिन प्रवेश वहां नहीं मिला। पुलिस ने उनके पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की। हालांकि उन्होंने इस घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि मंगलवार देर रात ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

सीधी: प्रवेश शुक्ला पेशाब कांड में नया खुलासा?

इधर, पीड़ित का स्टॉम्प पेपर पर बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल स्टाम्प पर उसने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। यह स्टॉम्प सच है या झूठ पुलिस को इसकी जांच करनी है। उसने किसी दबाव में यह लिखा है, यह भी जांच का विषय है। लेकिन स्टॉम्प पर सफाई देकर यह साबित करने की कोशिश की गई है कि पीड़ित मानसिक विक्षिप्त नहीं है। यही नहीं, पीड़ित ने लिखा कि यह वीडियो कुबरी के किसी आदर्श शुक्ला ने वायरल किया है। उसने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का दबाव बनाया था।

सीधी पेशाब कांड से पॉलिटिक्स गहराई

सीधी मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए tweet किया-"प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है।मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।"

इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो, अगर उसने गलत किया है, तो कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि अपराधी का किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने आरोपी पर NSA(नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) लगाने की आदेश भी दिया। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहा।

आदिम जाति कल्याण विभाग ने पीड़ित को 10 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि दी है। चेक एडीएम श्रेयस गोखले ने पीड़ित को सौंपा।

यह भी पढ़ें

बीकानेर की गजब प्रेम कहानी: अपनी ही छात्रा को भगाकर ले गई मुस्लिम टीचर, अब वीडियो में दोनों बोलीं-'बेवकूफ थोड़ी हूं, प्यार करते हैं'

MP के सीधी में मानसिक विक्षिप्त पर BJP नेता के 'पेशाब कांड' में फिल्मी ट्विस्ट, पीड़ित ने स्टाम्प पर लिखकर कुछ और कहा, WATCH

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert