- Home
- States
- Rajasthan
- बीकानेर की गजब प्रेम कहानी: अपनी ही छात्रा को भगाकर ले गई मुस्लिम टीचर, अब वीडियो में दोनों बोलीं-'बेवकूफ थोड़ी हूं, प्यार करते हैं'
बीकानेर की गजब प्रेम कहानी: अपनी ही छात्रा को भगाकर ले गई मुस्लिम टीचर, अब वीडियो में दोनों बोलीं-'बेवकूफ थोड़ी हूं, प्यार करते हैं'
- FB
- TW
- Linkdin
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा और लेडी टीचर के गायब होने के मामले में चौंकाने वाला ट्विस्ट आया है। 3 जुलाई को लेडी टीचर और नाबालिग छात्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे से प्यार करने का खुलासा किया है। वीडियो दोनों ने खुद यूट्यूब पर अपलोड किया है। वीडियो में दोनों कहते सुनी गईं कि वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं और अलग नहीं रह सकती हैं। 30 जून को 17 साल की नाबालिग छात्रा अपनी टीचर और काउंसिलर नीधा बहलीम के साथ गायब हो गई थी।
वीडियो में छात्रा कहते सुनी गई-हमें पता चल गया है कि डूंगरगढ़ में दंगे हो रहे हैं। और आप सबको ऐसा लग रहा होगा कि इन्होंने(टीचर) बहला फुसलाकर किडनैप किया है या फिर इनके घर वालों ने किडनेप किया है। ऐसा कुछ नहीं है।
वहीं टीचर ने कहा-अल्लाह की कसम हम लोग अपनी मर्जी से आए हैं, मैं इसे बहला फुसलाकर नहीं लाई हूं। हम लोग खुद अपनी मर्जी से आए हैं। वहां पर फालतू में दंगे मत करो।
वीडिया में छात्रा लोगों से झगड़े न करने की बात कर रही है। उसने कहा कि वो कसम खाकर बोल रही है कि एक-दूसरे से बहुत प्यार करती है। वो बेवकूफ थोड़ी है, जो किसी की बातों में आ जाएगी।
इस मामले को लेकर डूंगरगढ़ में तनाव की स्थिति है। इस मामले को लेकर लड़की के परिजन और हिंदू संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लड़की के दादा प्रदर्शन के दौरान ही रो पडे़।
श्रीडूंगरगढ़ के एजी मिशन स्कूल में 12 वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा 30 जून की सुबह 7.30 बजे घर से स्कूल का कहकर निकली थी, लेकिन फिर घर नहीं लौटी।
लड़की के परिजनों का आरोप कि टीचर बेहद चालाक है। उसने अपने दो भाइयों जुनैद और नावेद के साथ मिलकर उनकी नाबालिग बेटी को गायब किया है।
हालांकि पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पहले ही साफ हो गया था कि दोनों के बीच नजदीकियां हैं और दोनों अपनी मर्जी से ही घर से निकली हैं।
लड़की के परिजन इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं। उनका कहना है कि स्कूल भी नीधा के रिश्तेदार का है।
श्रीडूंगरगढ़ में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।