ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप, पुलिस ने भी पीटा! पढ़ें दिल दहला देने वाली घटना

Published : Feb 21, 2025, 06:00 PM IST
MP News

सार

MP News: सिंगरौली में ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई। पीड़िता के साथी ने पुलिस पर भी आरोप लगाए। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूरी घटना जानें।

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक 22 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात की है जब युवती एक कार्यक्रम से लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार 6 बदमाशों ने उन्हें रोककर साथी युवक के साथ मारपीट की और युवती को जंगल में घसीटकर ले गए।

आरोपी कार्यक्रम में कर रहे थे अभद्र टिप्पणी

शितूल गांव में एक परिवार के समारोह के लिए ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था। रात 10 बजे से 1 बजे तक चले कार्यक्रम में आरोपियों की मौजूदगी थी, जो बार-बार डांस कर रही लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। रात 1:30 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवती अपनी बहन और अन्य साथियों के साथ चार बाइकों पर घर लौट रही थी। रास्ते में रजमिलान चौराहे पर बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और साथी युवक की पिटाई कर दी।

युवती को जंगल ले जाकर गैंगरेप

आरोपी युवती को सखौहां शिव मंदिर के पास जंगल में घसीटकर ले गए और बारी-बारी से गैंगरेप किया। अपराधियों ने युवती का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस देर से पहुंची। पीड़िता के साथी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने युवती की तलाश करने के बजाय उन्हें ही थाने में बिठाए रखा और मारपीट की।

यह भी पढ़ें…MPPSC 2025 परीक्षा कैलेंडर जारी: कब होगी कौन-सी परीक्षा? देखें पूरा शेड्यूल

सुबह ट्रक से घर लौटी पीड़िता

सुबह 6 बजे आरोपी युवती को उसी हालत में छोड़कर भाग गए। पीड़िता किसी तरह एक ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेकर घर पहुंची और अपनी बहन को पूरी घटना बताई। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

6 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

गुरुवार रात 10 बजे मामला दर्ज किया गया, और शुक्रवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी मनीष खत्री ने कहा कि कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी। यह घटना मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस की कथित लापरवाही भी चर्चा में है। प्रशासन को चाहिए कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें…MP में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 139 कलाकारों की अनोखी प्रस्तुति ने दिलाई नई पहचान

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!