क्या राजा रघुवंशी से पहले सोनम ने राज कुशवाह से की थी शादी? 2 मंगलसूत्र मिलने से बढ़ा सस्पेंश

Published : Jul 02, 2025, 12:18 PM IST
 Sonam Raghuvanshi affair

सार

इंदौर में कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा! पुलिस को सोनम के पास से मिले दो मंगलसूत्र, शक- क्या सोनम ने राजा से पहले प्रेमी राज कुशवाह से शादी की थी? पढ़ें जांच की पूरी कहानी।

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी दिन-ब-दिन और जटिल होती जा रही है। पुलिस की जांच में अब यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने राजा से शादी से पहले अपने प्रेमी राज कुशवाह से गुपचुप शादी कर ली थी? इस संदेह को और पुख्ता किया है पुलिस द्वारा बरामद किए गए दो मंगलसूत्र, जिनमें से एक राजा के परिवार द्वारा और दूसरा कथित प्रेमी राज कुशवाह द्वारा दिया गया बताया जा रहा है।

मंगलसूत्रों ने खोला शक का नया दरवाजा 

पुलिस के अनुसार, सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं—एक पारंपरिक और दूसरा हल्के डिज़ाइन का। राजा के परिवार का दावा है कि उन्होंने सोनम को शादी में लाखों रुपये के गहने दिए थे, जिसमें एक मंगलसूत्र भी शामिल था। वहीं, पुलिस को शक है कि दूसरा मंगलसूत्र राज कुशवाह ने दिया था, जो यह इशारा करता है कि सोनम दोहरी जिंदगी जी रही थी।

हत्या या पूर्व नियोजित साजिश? 

राजा रघुवंशी की हत्या शिलॉन्ग के वीसावडोंग फॉल्स के पास हनीमून के दौरान हुई थी। पहले इसे एक हादसा माना गया, लेकिन शव पर मिले गहरे चोटों ने यह शक गहरा कर दिया कि यह पूर्व नियोजित हत्या हो सकती है। अब यह साफ होता जा रहा है कि सोनम ने इस यात्रा की पूरी योजना खुद बनाई थी।

गायब जेवरात और 'सबूत' के ट्रांसफर की कहानी 

एक और आरोपी शिलोम जेम्स पर सोनम के गहनों को रतलाम में अपने ससुराल पहुंचाने का आरोप है। वहां से पुलिस ने सोने की चेन, अंगूठी आदि बरामद किए हैं। यह गहने राजा की मौत के समय उसके शरीर पर नहीं थे, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि यह केवल मर्डर नहीं, लूट और विश्वासघात की भी साजिश थी।

विपिन रघुवंशी का आरोप: “यह सिर्फ हत्या नहीं, पूरी प्लानिंग थी” 

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि सोनम ने राजा के साथ विश्वासघात किया और साजिश के तहत उसकी हत्या की। उन्होंने कहा, “हमने सोनम को 16-17 लाख रुपये के गहने दिए थे। वह सब गायब मिले, और अब ये दो मंगलसूत्र? ये इत्तेफाक नहीं हो सकता।”

शिलोम की पत्नी का बयान और लोकेंद्र का डर 

शिलोम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपी लोकेंद्र तोमर ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसका पति बैग नहीं हटाता तो वह इंदौर में नहीं रह सकेगा। उस बैग में कथित रूप से कुछ ऐसे साक्ष्य थे जो हत्या की साजिश से जुड़े हो सकते हैं।

क्या सच में हुई थी सोनम और राज कुशवाह की शादी? 

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या सोनम और राज कुशवाह ने शादी की थी? यदि यह सिद्ध होता है, तो मामला बिगैमी (द्विविवाह) और गंभीर आपराधिक षड्यंत्र का रूप ले सकता है।

शादी, धोखा और मौत – अब पुलिस के सामने सच्चाई लाना चुनौती 

राजा रघुवंशी की हत्या केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि शादी के नाम पर रची गई धोखे और लालच की साजिश भी हो सकती है। दो मंगलसूत्रों की कड़ी ने पूरे केस को एक क्राइम थ्रिलर जैसा बना दिया है, जहां हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। जांच जारी है, लेकिन सच कितना गहरा है– आने वाले दिन तय करेंगे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील