भोपाल मेट्रो का टिकट लेने से पहले देखिए यह लिस्ट: शराब ले जा सकते हैं..लेकिन नाश्ता नहीं

Published : Dec 22, 2025, 12:56 PM IST
 Bhopal Metro

सार

भोपाल मेट्रो में सफर करने वााले यात्रियों के लिए प्रशासन ने कड़े नियम बनाए हैं। इसलिए टिकट लेने से पहले हर पैसेंजर को यह लिस्ट देख लेना चाहिए, नहीं तो उसे मेट्रों में बैठने नहीं दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ जांच भी हो सकती है।

''भोपाल मेट्रों का आज दूसरा दिन है, पहले दिन 21 दिसंबर को शहर के करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों ने सफर किया। हर कोई अपने सिटी की मेट्रो में बैठने के लिए बेचैन है। कोई दोस्तों के साथ ट्रैवल करने पहुंच रहे हैं तो कुछ परिवार के साथ जाने की तैयारी मे हैं। लेकिन भोपाल मेट्रो में सफर करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लीजिए , नहीं तो आपको स्टेशन से बिना सफर किए ही लौटना पडे़गा।

मेट्रों में सफर के दौरान यह चीजें गलती से नहीं ले जाएं

भोपाल मेट्रों में सफर के दौरान यात्री अपने साथ पेट्रोल-डीजल, हथियार, खुले बीड़ी-सिगरेट, माचिस-लाइटर, गुटखा, तंबाकू, सूखा नाश्ता भी नहीं ले जा सकते। इसके अलावा एक यात्री मेट्रो में अधिकतम 25 किलो वजनी सामान ही ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा लगेज में ले जाने पर प्रतिबंध है। वहीं किसी भी तरह की नुकीले चीजें, जैसे हथियार नहीं ले जा सकते हैं। बंदूके और अस्त्र-शस्त्र पर पाबंदी है। किसी भी तरह के औजार, जैसे कुल्हाड़ी, हंसिया, खुरपी, फावड़ा आदि भी नहीं जा सकते हैं। कई जहरीले पदार्थ गैस, अम्ल, नशीली दवाएं और फूले हुए गुब्बारे पर भी प्रतिबंध रहेगा।

शराब की बोतल की अनुमति...लेकिन नाश्ता पर बैन

हैरान की बात यह है कि भोपाल मेट्रो में यात्री अपने पालतू पशु-पक्षी के साथ नहीं ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं यात्रा किसी तरह का सूखा नाश्ता भी साथ नहीं ले जा सकता है। लेकिन वहीं पैसेंजर शराब की बोतल साथ ले जा सकते हैं। लेकिन वह सील पैक होनी चाहिए, अगर बोतल खुली है और यात्री ने एल्कोहल डिंक्र किया हुआ है तो उसे सफर करने की अनुमति नहीं है।

यात्री की सफर करने से पहले होगी कड़ी चैकिंग

सुरक्षा के लिहाज से भोपाल मेट्रो में सफर करने से पहले यात्री की फिजिकली चैंकिग की जाएगी। इस दौरान यात्री को हर स्टेशन पर लग दो तरह के मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। जिसमें एक एंट्री गेट पर होगा तो दूसरा सुरक्षाकर्मी अपने हाथ से चेक करेगा। इतना ही नहीं पैसेंजर के सामान की जांच के लिए एक्सरे मशीन से स्कैनिंग की जाएगी। इस दौरान किसी के पास किसी तरह का कोई हथियार या ज्वलनशील पदार्थ मिला तो उसे एंट्री नहीं दी जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bhopal Metro के यात्री ध्यान दें, एक गलती की तो देना होगा 10 हजार का जुर्माना
क्रिसमस पर इन शहरों में जा रहे हैं तो सावधान, 48 घंटे हैं बड़े खतरनाक