स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023: इंदौर ने 1st और भोपाल ने 5वां स्थान हासिल किया

मध्य प्रदेश के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेंटर इंदौर ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। उसने सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में पहला स्थान हासिल किया है। 

Amitabh Budholiya | Published : Aug 24, 2023 1:43 AM IST / Updated: Aug 24 2023, 07:15 AM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेंटर इंदौर ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। उसने सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में पहला स्थान हासिल किया है। एक प्रेस रिलीज के अनुसार, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में इंदौर ने पहला, भोपाल ने पांचवां, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान हासिल किया है। इंदौर स्वच्छता के मामले में भी देश में अव्वल रहा है।

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 की लिस्ट

Latest Videos

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सफलता के लिए विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।

मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यावरण गुलशन बामरा ने बताया कि 3 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है। तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास ने 180 अंकों के साथ देश में छठा स्थान हासिल किया है। पिछले साल देवास ने 200 में से 175.05 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था। इंदौर को 200 में से 187, भोपाल को 181, जबलपुर को 172 अंक मिले थे। और ग्वालियर को 114 अंक मिले।

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में यूपी के आगरा का दूसरा स्थान

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम पांच में से दो स्थान मध्य प्रदेश को प्राप्त हुए हैं। यानी इंदौर पहले, आगरा दूसरे, ठाणे तीसरे, श्रीनगर चौथे और भोपाल पांचवें स्थान पर रहा।

प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में ऑनलाइन पोर्टल PRAN पर शहरों द्वारा स्व-मूल्यांकन भी किया जाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शहरों को ठोस अपशिष्ट, सड़क की धूल, निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन, वाहनों के उत्सर्जन पर नियंत्रण और औद्योगिक प्रदूषण के संबंध में कार्यान्वित गतिविधियों और उपायों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में G20 समिट: 8-10 सितंबर तक पब्लिक होली-डे की उम्मीद, ट्रैफिक जाम से बचने पढ़ें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

पंजाब में बाढ़ को लेकर हाईअलर्ट: सभी स्कूलों में 26 अगस्त की तक छुट्टियां, पढ़ें पूरी डिटेल्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump