सार
उत्तर भारत के तमाम राज्यों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान हैं। इस बीच पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर हाईअलर्ट है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए पंजाब में 26 अगस्त तक सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
लुधियाना. उत्तर भारत के तमाम राज्यों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान हैं। इस बीच पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर हाईअलर्ट है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए पंजाब में 26 अगस्त तक सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
पंजाब में बाढ़, 26 अगस्त की स्कूलों की छुट्टियां, पढ़िए मौसम विभाग का अलर्ट
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर स्कूलों की छुट्टी के ऐलान की जानकारी दी। उन्होंने X(twitter) पर पंजाबी में इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया- मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त (शनिवार) तक छुट्टियां की जाती है।''
हिमाचल प्रदेश में वेदर अपडेट
25 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है; 25 तारीख के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश, 24 तारीख के दौरान उत्तरी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, 23 और 24 अगस्त को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
पंजाब में वेदर रिपोर्ट और बाढ़ का अलर्ट
प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आजकल में पंजाब सहित उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में बारिश होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 5-6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर, पटियाला जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें