
भोपाल. टास्क इंटरनेशनल पॉलिसी रिसर्च सेंटर भोपाल ने 23 अगस्त को 100 घंटे का नॉन-स्टॉप सेमिनार आयोजित किया है। इसमें दुनिया भर के 100 वक्ता एक मंच पर 'मन की बात' के विभिन्न विषयों पर अपने विचार शेयर करेंगे।
मन की बात गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर टास्क इंटरनेशनल पॉलिसी रिसर्च सेंटर भोपाल ने 100 घंटे का नॉन-स्टॉप सेमिनार आयोजित किया है। सेमिनार 23 अगस्त को सुबह 8 बजे राज्य की राजधानी के रवींद्र भवन में शुरू होगा और रविवार, 27 अगस्त को सुबह 11 बजे समाप्त होगा। मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सेमिनार की पहली वक्ता होंगी।
सेमिनार के कॉर्डिनेटर डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने बताया, "सेमिनार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया जाएगा। इसका रजिस्ट्रेशन हो चुका है और मंगलवार को गिनीज बुक रिकॉर्ड्स की टीम भोपाल पहुंची।"
इसमें देश-विदेश के 100 वक्ता एक ही मंच पर लगातार 100 घंटे तक 'मन की बात' कार्यक्रम के विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। राघवेंद्र शर्मा ने कहा, "वक्ता के विचार सुनने के लिए 100 श्रोता होंगे और प्रत्येक वक्ता के लिए 100 नए श्रोता होंगे।"
मन की बात के 100 एपिसोड पूरे
राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि सेमिनार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, जस्टिस यू जी माहेश्वरी, जस्टिस एच पी सिंह, जस्टिस वी एस कोकजे, परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव, एडीजी विपिन माहेश्वरी, एनआरआई रोहित गंगवाल, एनआरआई नरेंद्र वेशांदर, मानसरोवर विश्वविद्यालय के कुलपति गौरव तिवारी, आरजीपीवी (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) के कुलपति सुनील गुप्ता और देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों के कई अन्य वक्ता शामिल होंगे।
शर्मा ने बताया कि इसके अलावा सेमिनार में सामाजिक जागरुकता के लिए 100 संकल्प भी लिए जाएंगे और नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
वायरल है महाराष्ट्र के ठाणे का MBBS Village, यहां हर पांचवें घर में मिलेगा एक डॉक्टर
रजनीकांत ने क्यों छुए थे UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के पांव, बताई वजह?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।