Published : Apr 23, 2025, 09:43 AM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 09:44 AM IST
पहलगाम टेरर अटैक में इंदौर के सुनील नाथेनियल को घुटनों पर बैठाकर कलमा पढ़वाया गया, फिर धर्म बताने पर गोलियों से छलनी कर दिया गया। बेटी घायल, पत्नी बची, दो महिलाएं सदमे में… कश्मीर की वादियों में लहू से सनी एक सच्ची कहानी!
जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में खून से लिखी गई एक दर्दनाक हकीकत – जब इंदौर के सुनील नाथेनियल को आतंकियों ने घुटनों पर बैठाकर धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और क्रिश्चियन बताने पर गोलियों से छलनी कर दिया। बेटी घायल, पत्नी छिपी, और दो महिलाएं सदमे में।
28
पहलगाम की वादियों में आतंक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इंदौर के सुनील नाथेनियल अपने परिवार के साथ घूमने आए थे, लेकिन उनका सफर हमेशा के लिए रुक गया।
38
घुटनों पर बैठाया, धर्म पूछा
आतंकियों ने सुनील को घुटनों पर बैठाया और जबरन कलमा पढ़ने को कहा। उन्होंने अपना धर्म 'क्रिश्चियन' बताया, जो उनकी मौत की वजह बन गया।
धर्म बताने के कुछ ही सेकंड बाद आतंकियों ने सुनील पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सुनील वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
58
बेटी भी घायल, पत्नी छिपी
सुनील की बेटी को भी आतंकियों ने गोली मारी जो उसके पैर में लगी। सुनील ने हमले से पहले पत्नी को छिपा दिया, जिससे उसकी जान बच सकी।
68
इंदौर की दो महिलाएं बाल-बाल बचीं
जेनिफर और आकांक्षा नाम की दो इंदौरी महिलाएं भी वहीं मौजूद थीं। गोलीबारी से बचने की कोशिश में एक गिरकर घायल हो गई, दूसरी सदमे में चली गई।
78
आतंकी गोलीबारी का लाइव डर
गोलियों की आवाज, लाशें और खून से सना नज़ारा देखकर महिलाएं रोने लगीं। दोनों का इलाज जारी है और परिवार सदमे में है। सेना ने इंदौर पुलिस को हमले की पूरी डिटेल दी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।
88
CM डा. मोहन यादव ने की कड़ी आलोचना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा – “यह कायराना और अमानवीय कृत्य है। सुनील की शहादत को देश नहीं भूलेगा।”