‘मैं बचा रहा था’ कहने वाला ही निकला कातिल! मां-बेटी की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा

Published : Apr 22, 2025, 10:55 AM IST

MP के नर्मदापुरम में मां-बेटी की रहस्यमयी हत्या, आरोपी बोला- मैं तो बचा रहा था! मगर सच्चाई कुछ और निकली। कुल्हाड़ी से मर्डर, फिर पुलिस को गुमराह करने की साजिश, लेकिन नहीं बच सका। जानिए पूरा मर्डर मिस्ट्री! 

PREV
16
रहस्यमयी हत्याकांड से हिली नर्मदापुरम

रविवार शाम पीलीखंती क्षेत्र में हुआ दिल दहला देने वाला डबल मर्डर, जहां मां पूजा और बेटी पल्लवी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

26
मकान विवाद बना खूनी वजह

हत्या का कारण निकला पुराना मकान विवाद। पूजा मौर्य पति की मौत के बाद जीतू झरिया के मकान में रह रही थीं। मकान खाली कराने की जिद ने दो जिंदगियां छीन लीं।

36
कुल्हाड़ी से मौत, फिर ड्रामा शुरू

आरोपी जीतू ने पूजा और पल्लवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा। इसके बाद खुद को मासूम साबित करने के लिए पुलिस को बनाई झूठी कहानी।

46
आरोपी की चालाकी नहीं आई काम

पुलिस को बताया– ‘दो अनजान लोग आए थे, मैं तो बचा रहा था’, लेकिन खून से सनी शर्ट और बयानों में विरोधाभास ने खोल दी जीतू की पोल।

56
कबूला गुनाह, फूट-फूटकर रोया कातिल

पुलिस पूछताछ में जीतू झरिया ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल लिया। मकान को लेकर गुस्सा ऐसा था कि मासूम बच्ची तक को नहीं बख्शा।

66
इंसाफ की आस में परिवार, बेटियां डरीं

पूजा की दो बेटियां और एक भाई अब खौफ में जी रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी घर में मातम पसरा है। अब सभी को बस न्याय की उम्मीद है।

Recommended Stories