राम मंदिर नमाज: हंगामें के बाद 3 भाईयों पर FIR...जानें पूरा प्रकरण

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया में राम मंदिर में नमाज पढ़ने पर तीन भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज। पुजारी ने आरोप लगाया कि तीनों भाई जबरन मंदिर में घुसे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 27, 2024 6:49 AM IST / Updated: Oct 27 2024, 12:20 PM IST

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया स्थित एक राम मंदिर में तीन भाइयों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जिससे हड़कंप मच गया है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला पंजीकृत हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कहां और कब की है घटना?

शाजापुर जनपद के अकोदिया गांव निवासी तीन भाई बाबू खां (70), रुस्तम खां (65), और अकबर खां (85) शनिवार को गांव के ही राम मंदिर में जबरन घुस गए और वहां नमाज अदा करने लगे। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों ने मंदिर परिसर के बाहर रखे मटके से पानी लेकर हाथ-पैर धोए और सीधे मंदिर में दाखिल हो गए।

Latest Videos

पुजारी के रोकने के बावजूद नहीं रुके तीनों भाई

पुजारी ने जब उन तीनों को रोकना चाहा लेकिन वह तीनों नहीं मानें। वह तीनों मंदिर के अंदर दाखिल हुए और वहीं पर नमाज पढ़ना जारी रखा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। विवाद बढ़ने पर पुजारी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में दर्ज किया गया।

पुलिस ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की दर्ज की एफआईआर

सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि तीनों भाइयों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। गांव के लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। 

 

ये भी पढ़ें...

बेटे की हत्या का गुनाहगार कौन? ग्वालियर में खौफनाक खुलासा

उस रात क्या हुआ-मैनेजर की लाश पर नहीं थे कपड़े!, रिपोर्ट चौंकाने वाली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्पेनिश पीएम के साथ रोड शो कर रहे थे मोदी, अचानक रोकी गाड़ी फिर हर दिल को छू गया ये अंदाज
हैदराबाद में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, गूंज उठा पूरा इलाका
LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी ने वायनाड के मीनांगडी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया
धनतेरस पर 1 घंटा 41 मिनट रहेगा पूजा का समय, जानें किन 3 शुभ मुहूर्त में करें शॉपिंग । Dhanteras 2024
योगी के मंत्री ने 800 बच्चों को मॉल में करवाई दिवाली की शॉपिंग #Shorts