राम मंदिर नमाज: हंगामें के बाद 3 भाईयों पर FIR...जानें पूरा प्रकरण

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया में राम मंदिर में नमाज पढ़ने पर तीन भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज। पुजारी ने आरोप लगाया कि तीनों भाई जबरन मंदिर में घुसे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया स्थित एक राम मंदिर में तीन भाइयों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जिससे हड़कंप मच गया है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला पंजीकृत हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कहां और कब की है घटना?

शाजापुर जनपद के अकोदिया गांव निवासी तीन भाई बाबू खां (70), रुस्तम खां (65), और अकबर खां (85) शनिवार को गांव के ही राम मंदिर में जबरन घुस गए और वहां नमाज अदा करने लगे। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों ने मंदिर परिसर के बाहर रखे मटके से पानी लेकर हाथ-पैर धोए और सीधे मंदिर में दाखिल हो गए।

Latest Videos

पुजारी के रोकने के बावजूद नहीं रुके तीनों भाई

पुजारी ने जब उन तीनों को रोकना चाहा लेकिन वह तीनों नहीं मानें। वह तीनों मंदिर के अंदर दाखिल हुए और वहीं पर नमाज पढ़ना जारी रखा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। विवाद बढ़ने पर पुजारी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में दर्ज किया गया।

पुलिस ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की दर्ज की एफआईआर

सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि तीनों भाइयों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। गांव के लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। 

 

ये भी पढ़ें...

बेटे की हत्या का गुनाहगार कौन? ग्वालियर में खौफनाक खुलासा

उस रात क्या हुआ-मैनेजर की लाश पर नहीं थे कपड़े!, रिपोर्ट चौंकाने वाली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप