राम मंदिर नमाज: हंगामें के बाद 3 भाईयों पर FIR...जानें पूरा प्रकरण

Published : Oct 27, 2024, 12:19 PM ISTUpdated : Oct 27, 2024, 12:20 PM IST
Muslims offered namaz in Ram Mandir in Shajapur, MP

सार

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया में राम मंदिर में नमाज पढ़ने पर तीन भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज। पुजारी ने आरोप लगाया कि तीनों भाई जबरन मंदिर में घुसे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अकोदिया स्थित एक राम मंदिर में तीन भाइयों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जिससे हड़कंप मच गया है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला पंजीकृत हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कहां और कब की है घटना?

शाजापुर जनपद के अकोदिया गांव निवासी तीन भाई बाबू खां (70), रुस्तम खां (65), और अकबर खां (85) शनिवार को गांव के ही राम मंदिर में जबरन घुस गए और वहां नमाज अदा करने लगे। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों ने मंदिर परिसर के बाहर रखे मटके से पानी लेकर हाथ-पैर धोए और सीधे मंदिर में दाखिल हो गए।

पुजारी के रोकने के बावजूद नहीं रुके तीनों भाई

पुजारी ने जब उन तीनों को रोकना चाहा लेकिन वह तीनों नहीं मानें। वह तीनों मंदिर के अंदर दाखिल हुए और वहीं पर नमाज पढ़ना जारी रखा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। विवाद बढ़ने पर पुजारी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में दर्ज किया गया।

पुलिस ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की दर्ज की एफआईआर

सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि तीनों भाइयों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। गांव के लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। 

 

ये भी पढ़ें...

बेटे की हत्या का गुनाहगार कौन? ग्वालियर में खौफनाक खुलासा

उस रात क्या हुआ-मैनेजर की लाश पर नहीं थे कपड़े!, रिपोर्ट चौंकाने वाली

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं