Today Bharat Bandh: मध्य प्रदेश में क्यों 40 हजार बैंककर्मी सड़क पर उतरे, क्या हैं उनकी वो मांगे

Published : Jul 09, 2025, 10:38 AM ISTUpdated : Jul 09, 2025, 10:49 AM IST
 madhya pradesh bank employees strike

सार

today bharat bandh : देशभर में ट्रेड यूनियन हड़ताल और भारत बंद के बीच मध्यप्रदेश में 40 हजार बैंककर्मी भी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे बैंक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

MP Bank Employees Strike: एक तरफ जहां बिहार में विपक्षी पार्टियों ने आज भारत बंद बुलाया है। वहीं दूसरी तरफ देशभर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के करीब 25 करोड़ कर्मचारी और मजदूरों संगठन संगठनो जे जुड़े लोग हड़ताल पर रहेंगे। इसी बीच मध्यप्रदेश में बुधवार को 40 हजार बैंककर्मी अपनी मांगों लेकर सड़क पर उतरे हैं। एमपी में बैंक कर्मी अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की है। जिसकी वजह से प्रदेश की करीब साढ़े 8 हजार शाखाओं का कामकाज प्रभावित रहेगा।

एमपी में इन मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बैंककर्मी

  • बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई बढ़ोतरी रोका जाना चाहिए।
  • केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का जल्द निराकरण किया जाए।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करें।
  • बैंकों और एलआईसी में निजीकरण और विनिवेश रोके।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों को एक इकाई के रूप में विलय करें।
  • पर्याप्त भर्तियां सुनिश्चित करें।
  • आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों को रोक लगाएं।
  • एनपीएस को खत्म करें, ओपीएस को बहाल करें जल्द।
  • कॉर्पोरेट्स से खराब ऋण वसूलने के लिए कड़े कदम उठाएं जाएं।
  • प्रतिगामी श्रम संहिताओं को लागू न करें। 
  • ट्रेड यूनियन अधिकारों का उल्लंघन न करें।
  •  बैंक कर्मियों की लंबित मांगों का निराकरण शीघ्र किया जाए।
  • आम ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करें।
  • जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वापस लें।

एमपी में कौन-कौन से विभाग कर रहे हड़ताल

बता दें कि इस हड़ताल से प्रदेश की करीब 8 हजार बैंक शाखाओं का कामकाज प्रभावित रहेगा। स्ट्राइक करने वाले संगठनों में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का समर्थन करते हुए बैंकिंग उद्योग एवं बैंककर्मियों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। यानि जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ और बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों की तरफ से यह हड़ताल की जा रही है।

भोपाल में कौन-कौन से बैंक रहेंगे बंद?

वहीं अगर बात राजधानी यानि भोपाल शहर की बात की जाए तो यहां निजी, विदेशी, सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के 40 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से भोपाल की 400 बैंक शाखाओं के काम पर असर रहेगा। यानि भोपाल में भी हड़ताल का असर देखने को मिलेगा।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा