उज्जैन में विधायक के भाई ने बेटे को गोली मार की हत्या, जानिए मर्डर की वजह...

Published : Feb 03, 2025, 02:24 PM ISTUpdated : Feb 03, 2025, 02:35 PM IST
ujjain mlas brother shot

सार

उज्जैन में BJP विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी। जमीन और दुकान के पैसे को लेकर विवाद की खबर। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने मर्डर कर दिया। हैरानी की बात यह है कि है कि आरोपी ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, मौक पर पुलिस पहुंची और मंगल को गिरफ्तार कर लिया है।

विधायक के भाई ने इसलिए अपने बेटे की हत्या

दरअसल, यह घटना उज्जैन जिले के माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव की है। जहां सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे विधायक के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय (30) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पिता पुत्र के बीच जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है।

एक गोली सिर तो दूसरी सीने के पार हो गई

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह मंगल मालवीय और उनके बेटे अरविंद मालवीय के बीच किसी बात को पहले कहासुनी हुई, फिर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। देखते ही देखते पिता मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक उठाई और बेटे पर दनादन गोली उतार दीं। जिसमें एक गोली सिर में लगी तो दूसरी सीने के पार हो गई। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, परिवार के लिए लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बेटे ने पहले ही दम तोड़ दिया था।

बीजेपी विधायक हैं चार भाई 

बता दें कि सतीश मालवीय उज्जैन जिले के घटिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं। विधायक खुद चार भाई हैं। मंगल मालवीय उनके सबसे बड़े भाई हैं। जिन्होंने अपने बेटे की गोली मारकर की हत्या। मंगल मालवीय माकड़ौन में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया मंगल मालवीय को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच
मप्र में हड़कंपः थैलेसीमिया पीड़ित 4 बच्चों को HIV, सरकारी अस्पताल में चढ़ाया था खून