उज्जैन में स्कूल वाहन में नाबालिग छात्रा से दरिंदगी-बनाए अश्लील वीडियो-क्या है पूरी घटना?

Published : Dec 25, 2025, 09:10 AM IST
 ujjain school bus driver minor girl rape mahidpur road

सार

Ujjain School Bus Rape: क्या उज्जैन महिदपुर रोड की स्कूल बस बच्चों के लिए सुरक्षित है? 10वीं की छात्रा से ड्राइवर ने वाहन में दरिंदगी की, नशीला पदार्थ पिलाया और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर धमकाया। पुलिस जांच में जुटी।

Ujjain School Horror: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के महिदपुर रोड थाना क्षेत्र से एक बेहद शॉकिंग और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कक्षा 10वीं की एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके स्कूल वाहन के ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म की घटना हुई। पुलिस और परिजनों के अनुसार, आरोपी ने छात्रा को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद वह स्कूल वाहन में ही छात्रा के साथ ज्यादती करने लगा।

कैसे बढ़ी ड्राइवर की हरकतें-क्या थी शुरुआत?

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी जुबेर उर्फ गोलू मंसूरी पहले भी 9वीं से उनकी बेटी को स्कूल वाहन से ले जा रहा था। लेकिन 10वीं में उसकी हरकतें और बढ़ गईं। इतना ही नहीं, रक्षाबंधन पर उसने पीड़िता से राखी भी बंधवाई और कहा कि वह गलत नहीं है। परिवार ने तबसे अपनी बेटी को आरोपी के वाहन से स्कूल भेजना बंद कर दिया।

 

 

स्कूल वाहन में 5 घंटे की दहशत-कब हुई घटना?

23 दिसंबर को जब छात्रा की तबीयत खराब थी, उसने घर छोड़ने की अनुमति मांगी। लेकिन आरोपी ने उसे पांच घंटे तक वाहन में घुमाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे वायरल कर देगा।

पीड़िता ने कैसे जुटाई हिम्मत?

भले ही छात्रा डरी हुई थी, लेकिन उसने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता नागदा के एक निजी स्कूल में पढ़ती है।

विरोध और स्थिति नियंत्रण-क्या हुआ उज्जैन में?

मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को नगर बंद का आह्वान किया गया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। कुछ दुकानों के खुले रहने पर तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल और वज्र वाहन तैनात किए, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। यह मामला उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। साथ ही यह हमें याद दिलाता है कि सावधानी, निगरानी और जागरूकता कितनी जरूरी है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Gwalior Abhyudaya Growth Summit : अब MP में आसानी से मिलेगा रोजगार, जानिए कैसे?
MP के मंत्री ने खास शोकेस में क्यों रखा 108 नदियों का पानी, 100 साल बाद बड़े काम का ये Idea