भोपाल से दिल्ली जा रही 'वंदे भारत ट्रेन' में बीना के पास आग लगी, जानिए क्या हुआ?

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में 17 जुलाई की सुबह आग लगने की घटना हुई है। यह हादसा मप्र के बीना के पास हुआ, जब लोगों ने कोच नंबर सी-14 के नीचे आग देखी।

 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 17, 2023 3:01 AM IST / Updated: Jul 17 2023, 09:35 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में 17 जुलाई की सुबह आग लगने की घटना हुई है। यह हादसा मप्र के बीना के पास हुआ, जब लोगों ने कोच नंबर सी-14 के नीचे आग देखी। तत्काल ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं। 

रेलवे ने सूचना दी कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस कोच में करीब 36 यात्री सवार थे। हादसा सोमवार सुबह 7 बजे हुआ। ट्रेन रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। ट्रेन सुबह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी।

Latest Videos

मप्र के बीना में वंदे भारत ट्रेन में आग, जानिए हादसे की वजह

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर-20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में अचानक यात्रियों ने आग की लपटें उठते देखीं। तत्काल कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतरा गया। इस बीच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। घटना के समय ट्रेन में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह, भोपाल के पूर्व कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित कई VIP यात्रा कर रहे थे।

एक यात्री पवन कुमार ने मीडिया को बताया कि वे कोच नंबर सी-14 में जिस सीट पर बैठे थे, उसके नीचे आग उठते देखी थी। सारे यात्री डरकर भागने लगे। बाद में मालूम चला कि बैटरी बॉक्स में आग लगी थी।

यह भी पढ़ें

सेना के जवानों और मजदूरों ने दिल्ली को पूरी तरह डूबने से बचाया, बंद किया यमुना नदी का लीकेज, देखें 10 PHOTOS

मुंबई SHOCKING PHOTOS: पिकनिक पर पूरी फैमिली की जान जोखिम में आई, बच्चों-पति के सामने समुद्र में डूब गई महिला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts