लिपस्टिक से लिखा क़त्लनामा: लिव-इन पार्टनर ने पत्नी और बेटी को मारकर दीवार पर कबूला गुनाह!

Published : Jul 23, 2025, 01:38 PM IST
 double murder lover kills woman child writes confession with lipstick

सार

He Wrote With Lipstick…मध्यप्रदेश के विदिशा में प्रेम, धोखा और खून की कहानी ने सबको दहला दिया। लिव-इन पार्टनर ने महिला और मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या की और लिपस्टिक से दीवार पर लिखा- "उसने मुझसे झूठ बोला…"

Vidisha Lipstick Confession Crime: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा कस्बे में एक दोहरी हत्या की सनसनीखेज वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना वार्ड नंबर 8 में घटित हुई, जहां 36 वर्षीय रामसखी कुशवाहा और उसकी 3 वर्षीय बेटी मानवी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह जघन्य अपराध रामसखी के लिव-इन पार्टनर अनुज विश्वकर्मा उर्फ राजा ने अंजाम दिया।

लिपस्टिक से लिखा गया खून का इकबालनामा 

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक दृश्य ने उन्हें भी स्तब्ध कर दिया। शवों के पास दीवार पर लिपस्टिक से लिखा था-“मैंने उसे मार डाला... उसने मुझसे झूठ बोला…उसका किसी और से संबंध था…”। यह कबूलनामा न सिर्फ आरोपी की मानसिक स्थिति को दर्शाता है बल्कि हत्या के पीछे की भावनात्मक उलझन को भी उजागर करता है।

हत्या के बाद रात भर शवों के पास बैठा रहा हत्यारा 

अनुज ने हत्या के बाद भागने की बजाय पूरी रात शवों के पास बिताई। यह बात पुलिस के लिए और भी रहस्यमयी बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रामसखी और अनुज के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि रिश्ता इस हद तक बिगड़ जाएगा।

फोरेंसिक जांच और सबूतों से खुली परतें 

फोरेंसिक टीम द्वारा दीवार पर लिखे गए संदेश का विश्लेषण किया गया, जिससे पता चला कि यह लिपस्टिक से हत्या के तुरंत बाद लिखा गया था। घटनास्थल से मिले अन्य साक्ष्यों के आधार पर अनुज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लिव-इन रिलेशनशिप में थे आरोपी और पीड़िता 

रामसखी अपने पति से अलग रह रही थी और बीते कुछ महीनों से अनुज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। पड़ोसियों के अनुसार दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन इस कदर हिंसा होगी, किसी ने नहीं सोचा था।

मानसिक स्थिति की जांच में जुटी पुलिस 

एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी मानसिक स्थिति का भी आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या भावनात्मक असंतुलन और धोखे की भावना के कारण की गई।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार