विकास से बदलेगी विंध्य की तस्वीर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्योंथर को दी सौगातें

Published : Sep 20, 2025, 02:21 PM IST
vindhya vikas mp cm mohan yadav tyonthar industrial projects

सार

CM Mohan Yadav announcements: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्योंथर में 400 एकड़ में नया औद्योगिक प्रक्षेत्र, न्यू आईटीआई, तमस नदी किनारे रिवर कॉरिडोर, 100 बेडेड अस्पताल और 125 करोड़ के बायोगैस प्लांट सहित 162 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

कहते हैं कि जब कोई इलाका विकास की राह पर कदम बढ़ाता है तो उसकी तकदीर खुद-ब-खुद बदल जाती है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले के त्योंथर में आयोजित ‘विंध्य विकास संकल्प सम्मेलन’ में यही भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहा विकास यज्ञ अब थमने वाला नहीं है। सरकार का लक्ष्य है कि विंध्य को औद्योगिक, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई जाए।

400 एकड़ में नया औद्योगिक प्रक्षेत्र

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि त्योंथर में 400 एकड़ भूमि पर नया औद्योगिक प्रक्षेत्र बनाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के लिए न्यू आईटीआई की स्थापना की जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और तकनीकी शिक्षा के नए अवसर पैदा होंगे।

स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को मिला विस्तार

त्योंथर के सिविल अस्पताल को 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड का किया जाएगा। वहीं, तमस नदी के किनारे रिवर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने 162 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें पुल, सड़क और अन्य आधारभूत ढांचे से जुड़े कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: LDA ने उठाया सख्त कदम, लखनऊ के खाली प्लॉट्स होंगे नीलाम, एक क्लिक में जानें सब कुछ

बायोगैस प्लांट से किसानों की होगी आय में वृद्धि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 125 करोड़ रुपये की लागत से निजी निवेशक कंपनी आईओसीजीपीएस रिन्युएबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किए जाने वाले कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से किसानों को पराली बेचने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी अतिरिक्त आय सुनिश्चित होगी और खेत भी साफ रहेंगे।

सामाजिक और आर्थिक योजनाओं का ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है।

  • लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 1500 रुपये दिए गए और अब भाईदूज से हर माह 1500 रुपये देने की योजना लागू होगी।
  • किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के साथ राज्य सरकार की राशि मिलाकर हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे।
  • पशुपालकों को डॉ. अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत 25 गायें खरीदने पर 10 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
  • "एक बगिया मां के नाम" योजना के जरिए महिलाओं को 3 लाख रुपये की सहायता देकर बगीचे विकसित करने का अवसर मिलेगा।

रीवा-त्योंथर में विकास की नई राह

सम्मेलन के दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव की घोषणाओं को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में छोटे-बड़े पुल, सांदीपनि विद्यालय और औद्योगिक कॉरिडोर विंध्य के विकास को नई उड़ान देंगे।

यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी केस: पहले दिन चलीं 3 गोलियां, परिवार को भनक तक नहीं लगी; पढ़िए पूरी अंदर की कहानी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर