
Vinoba CM Rise School Ratlam: मध्य प्रदेश को स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। एमपी के रतलाम स्थित विनोबा सीएम राइज स्कूल को वैश्विक लेवल पर सम्मान मिला है। विनोबा सीएम राइज स्कूल रतलाम, विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 इनोवेशन कैटेगरी में विश्व के टॉप तीन के लिस्ट में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य को मिली इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए मध्य प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया ट्वीट...
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने इस उपलब्धि के बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा: आज सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की 'नवाचार श्रेणी' में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपनी जगह बनाएगा। मैं विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्कूल शिक्षा की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु इस प्रकार की दूरदर्शी पहलों को सदैव क्रियाशील बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।