
इंदौर। मध्य प्रदेश के शहर इंदौर अंतर्गत खजराना मंदिर में एक महिला ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। महिला पर स्कूल से लौट रहे सिक्योरिटी गार्ड के दो बच्चों को अगवा करने की कोशिश का आरोप लगा था। इस सनसनीखेज मामले से हड़कंप मच गया। पुलिस ने फिलहाल आरोप लगाने वाली महिला को थाने बुला लिया है। जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार महिला ने खजराना मंदिर के अन्न क्षेत्र के पास दो बच्चों को रोका और उनसे पूछताछ की। घबराए हुए बच्चों ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी, जो मंदिर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे। गार्ड ने महिला पर बच्चों को ले जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और महिला को पकड़कर पुलिस अधिकारी के पास पूछताछ के लिए लाया गया।
हालांकि, जब महिला से पूछताछ की गई, तो उसने सहयोग करने की बजाय हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान ही वो अचानक उठी और पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। यह देखकर पहले तो सब शॉक्ड रह गए। बाद में सुरक्षा गार्डों ने हस्तक्षेप किया और महिला को जबरन मंदिर परिसर से बाहर निकाल लिया गया।
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, लेकिन उसने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया था, इसलिए उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया गया। महिला को जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस महिला के परिवार का पता लगाने और उसकी पृष्ठभूमि की जांच करने के प्रयास कर रही है।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को दो सुरक्षा गार्डों द्वारा हाथ पकड़कर मंदिर से बाहर घसीटते हुए ले जाते देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें…
MP SET 2024 आंसर की जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कैसे दर्ज करें आपत्तियां?
34 क्रेडिट कार्ड, 24 चेकबुक, 77 सिम, 200 बैंक खाते: भोपाल में बड़ा घोटाला
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।