
मुंबई. अब शराब पार्टी लड़के ही नहीं, लड़कियां भी करती हैं। लेकिन कभी-कभी नशा करना इतना भारी पड़ जाता है कि जान ही चली जाती है। महाराष्ट्र के ठाणे से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक 19 साल की लड़की अपने दोस्तों के साथ ऊंची इमारत पर शराब पार्टी कर रही थी, इसी दौरान 7वीं मंजिल से वो गिर गई और लड़की की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतका के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
नवी मुंबई के सुनसान इलाके में चल रही थी शराब पार्टी
दरअसल, यह दर्दनाक घटना ठाणे के बेलापुर में स्थित एनआरआई पुलिस स्टेशन इलाके की है। जहां गुरूवार शाम को एक लड़की अपने कुछ बॉयज दोस्तों के साथ एक बिल्डिंग में शराब पार्टी करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह पार्टी चल रही थी वह इमारत सुनसान इलाके में है। यहां रिहायशी इलाका नहीं था। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त पार्टी चल रही थी, तभी लड़की सातवीं मंजिल से नीचे जा गिरी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मुंबई पुलिस को लड़की की मौत में दिख रहा दूसरा एंगल
बता दें कि घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पहले तो पुलिस यह मान रही थी कि लड़की शराब के नशे में गलती से गिर गई होगी। लेकिन अब पुलिस को इस मामले कोई दूसरा एंगल भी नजर आ रहा है। इसलिए पार्टी करने वाले सभी दोस्तों को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। वहीं परिवार को भी सूचित कर दिया है। अभी तक परिवार के सदस्यों की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस इस केस की बारीकी से जांच
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।