
ठाणे। महाराष्ट्र में अजीबोगरीब हादसा हुआ है। मंगलवार अहले सुबह कर्जत और पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच एक चलती मालगाड़ी पर कार गिर गई। कार ओवरब्रिज पर थी तभी अनकंट्रोल होकर नीचे गिरी। इसी दौरान एक मालगाड़ी पुल के नीचे से गुजर रही थी। इस हादसे में एक स्थानीय आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) पदाधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने घटना की जांच की मांग की है। पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा किनावली के पास एक पुल पर हुआ। मंगलवार सुबह 3.30 से 4 बजे के बीच किनावली के पास एक कार मुंबई-पनवेल रोड पर नेरल की ओर जा रही थी। किसी कारणवश कार अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता थे धर्मानंद गायकवाड़
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 41 साल के धर्मानंद गायकवाड़, 46 साल के उनके चचेरे भाई मंगेश जाधव और 48 साल के नितिन जाधव के रूप में हुई है। गायकवाड़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले समूह) के कार्यकर्ता थे।
मालगाड़ी के कुछ वैगन अलग हो गए
मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि कार जिस मालगाड़ी पर गिरी वह पनवेल से रायगढ़ जिले के कर्जत की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि मालगाड़ी के कुछ वैगन अलग हो गए थे। हादसे के चलते पनवेल-कर्जत रेलखंड को 3.43 से 7.32 के बीच ट्रेनों के परिचालन के लिए बंद करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Hit Run And Dragged : कार के बोनट पर 400 मीटर तक घसीटा, खतरे में आ गई पुलिसवाले की जान
एक ट्रेन को करना पड़ा डायवर्ट
मानसपुरे ने बताया कि हादसे के चलते केवल एक ट्रेन (17317 हुबली-दादर एक्सप्रेस) को कर्जत-कल्याण मार्ग से डायवर्ट किया गया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा जारी बयान में केंद्रीय मंत्री अठावले ने गायकवाड़ और अन्य की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे की जांच कराए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Big News: राजस्थान में अमित शाह का रथ बिजली तार से टकराया, सारे कार्यक्रम रद्द, सुरक्षाकर्मी लेकर हुए रवाना
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।