सार

रथ के बिजली के तार से छूने के बाद रोड शो रद्द कर दिया गया। गृह मंत्री की सिक्योरिटी ने उनको एक दूसरी गाड़ी में बैठाया और उनको लेकर रवाना हो गए।

 

Amit Shah rath electroluded: राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकरा गया। रथ में करंट दौड़ गया। मंगलवार को शाह नागौर जिले में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों के लिए पहुंचे थे। जिले के परबतसर में एंट्री करते समय उनका रथ बिजली की तार से छू गया। रथ में अचानक चिंगारी उठने लगी। हालांकि, गृह मंत्री बिल्कुल सेफ बताए जा रहे हैं। रथ के बिजली के तार से छूने के बाद रोड शो रद्द कर दिया गया। गृह मंत्री की सिक्योरिटी ने उनको एक दूसरी गाड़ी में बैठाया और उनको लेकर रवाना हो गए।

राजस्थान सहित पांच राज्यों में चल रहे चुनाव में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार चुनावी कैंपेन कर रहे हैं। चुनाव कमान इन दोनों नेताओं ने ही संभाल रखी है। मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने ताबड़तोड़ रैलियां की। लेकिन नागौर जिला में उनके रथ में करंट के बाद सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। सुरक्षा कर्मी उनको सुरक्षित दूसरी गाड़ी में लेकर वापस चले गए।

पीएम मोदी के बाद शाह ने किया लाल डायरी का जिक्र

हादसा के पहले अमित शाह ने ताबड़तोड़ कई रैलियां की। लाल डायरी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि गहलोत साहब अब तो राजस्थान की जनता को बता देना चाहिए कि आखिर लाल डायरी में क्या लिखा है, क्यों बेचारे मंत्री को सस्पेंड कर दिया गया। अगर शर्म होती तो खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि जहां हाथ डालो वहीं घोटाला निकलता है। पेपर लीक के मामले में राजस्थान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है जहां 4 साल में 14 पेपर लीक हो चुके हैं। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में रामनवमी और महावीर जयंती पर निकलने वाली रैलियों पर पाबंदी लगा दी जाती है लेकिन पीएफआई के जुलूस यहां शान से निकलते हैं।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति पर केंद्र सरकार के रवैया पर जताई नाराजगी, चुनिंदा तरीके से नियुक्ति पर उठाया सवाल