महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित कुंभे वॉटरफॉल इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, ये इस बार अपनी खूबसूरत नजारों के लिए नहीं बल्कि एक हादसे की वजह से सुर्खियों में है।
Kumbhe waterfall: महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित कुंभे वॉटरफॉल से गिरकर 26 साल की ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की मौत हो गई। ये हादसा बीते 16 जुलाई को हुआ था, जब आन्वी 300 फीट गहरे खाई में जा गिरी और गंभीर चोट लगने की वजह से जिंदगी की जंग हार गई। इस हादसे के बाद महाराष्ट्र पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने की हिदायत दी। बता दें कि कुंभे वॉटरफॉल इस वजह से चर्चा में है। हालांकि, ये पहले भी चर्चा में रह चुका है, जब साल 2023 में रिलीज हुई साउथ इंडियन मूवी वरिसु में एक सीन में कुंभे वॉटरफॉल को दिखाया गया था। वारिसु साउथ सुपरस्टार थलपति विजय फिल्म थी।
कुंभे झरना रायगढ़ के मनगांव तालुका में स्थित है। मुंबई से इसकी दूरी 140 किलोमीटर और पुणे से (110 किलोमीटर) है। इस वाटरफॉल के आसपास के गांव भी काफी छोटे हैं। मानसून के दौरान यहां का नजारा और भी शानदार रहता है।
थलपति विजय की मूवी वारिसु की लोकेशन
थलपति विजय की मूवी वारिसु साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग देश के अलग-अलग जगहों पर की गई थी। इसमें ज्यादातर शूटिंग चेन्नई और हैदराबाद में की गई है, जिसमें विशाखापत्तनम , बल्लारी और लद्दाख में छिटपुट सीन शूट किए गए हैं। वरिसु मूवी थलपति विजय की 66वीं फिल्म थी, जिसमें वो एक बेहद अमीर बिजनेस मैन के बेटे का रोल प्ले करते हैं। ये एक एक्शन-ड्रामा मूवी थी। इस मूवी में थलपति विजय ने शानदार एक्टिंग की थी। मूवी में रश्मिका मंदाना विजय की हिरोइन रहती हैं। बता दें कि विजय की गिनती साउथ के बड़े एक्टरों में की जाती है।
ये भी पढ़ें: इंस्टा इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की मौत, कैसे 15 सेकंड के रील बनी मौत की वजह?