सार
मुंबई की 26 वर्षीय आन्वी कामदार की खाई में गिरने से मौत हो गई। ये घटना 16 जुलाई की है, जब वो अपने कुछ दोस्तों के साथ महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुंभे झरने के सैर पर गई थी।
Aanvi Kamdar: मुंबई की रहने वाली 26 वर्षीय आन्वी कामदार की खाई में गिरने से मौत हो गई। फेमस इंस्टाग्राम ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार एक रील की शूटिंग के दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुंभे झरने में स्थित 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में आन्वी की मौत हो गई। ये भी गजब का खेल ही है कि जिन चीजों की वजह से वो लाखों लोगों के बीच फेमस हुई वहीं मौत का कारण बन गई। बता दें कि आन्वी 16 जुलाई को अपने 7 दोस्तों के साथ झरने के पास घूमने के लिए निकली थी। उसी सुबह 10.30 बजे के आसपास दर्दनाक हादसा हुआ, जब आन्वी एक वीडियो शूट करते समय गहरी खाई में फिसल गई।
आन्वी कामदार के खाई में गिरने के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आन्वी को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, गिरने की वजह से आन्वी को बहुत गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद उसे मानागांव उप-जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद उसके दोस्त और परिवार वाले को काफी आघात पहुंचा। बता दें कि आन्वी कामदार के इंस्टा पर 2 लाख 86 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका इंस्टा हैंडल theglocaljournal है।
आन्वी कामदार पेशे से थी CA
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आन्वी कामदार पेशे से CA थी। हालांकि, वो सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर लोकप्रिय हुई थी। वो जब कभी भी कही भी जाती थी तो उस खास जगह की वीडियो बनाकर इंस्टा पेज पर पोस्ट किया करती थी। वो अक्सर ट्रैवल वीडियो शूट करती थी। इसके अलावा वो वीडियो के जरिए लोगों को जानकारी देती थी कि उन्हें कहां जाना चाहिए और वहां क्या करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: बीकानेर की खबर ने रुलायाः दादा की चिता की आग ठंडी भी ना हुई और 2 पोतियों की मौत