पायलट सृष्टि की मौत का राज: आखिरी दो घंटों का कॉल रिकॉर्ड और चैट उठाएगा पर्दा

एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली की मौत से पहले प्रेमी से वीडियो कॉल और झगड़ा। पुलिस जाँच में जुटी, क्या है आत्महत्या या हत्या का सच?

Pilot Srishti Tuli case: एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की कथित सुसाइड केस उलझती जा रही है। परिजन ने उसके प्रेमी आदित्य पंडित पर मर्डर का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सृष्टि को उसका प्रेमी हैरेस करता था, सार्वजनिक बेइज्जती करने से नहीं चूकता था। हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस के लिए सृष्टि की मौत से पहले के आखिरी दो घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड और डिलीटेड मैसेज से पता लगाने की कोशिशें शुरू कर दी है कि आखिर पायलट सृष्टि की मौत की वजहें क्या है? क्या इसमें उसके प्रेमी का किसी तरह का हाथ है।

कथित सुसाइड के पहले सृष्टि ने किया था वीडियो कॉल

मुंबई पुलिस का मानना है कि एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली ने कथित तौर पर मौत को गले लगाने के कुछ ही पल पहले अपने प्रेमी आदित्य पंडित को वीडियो कॉल किया था। दरअसल, दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद वह दिल्ली चला गया। यह झगड़ा दोनों के साथ रहने को लेकर हुआ था। सृष्टि चाहती थी कि आदित्य कुछ दिनों तक उसके साथ रहे लेकिन उसने मना कर दिया था। गुस्से में सृष्टि ने आत्महत्या की धमकी दी थी।

Latest Videos

बताया जा रहा है कि जब आदित्य नहीं माना और दिल्ली चला गया तो सृष्टि ने यह दिखाने के लिए वीडियो कॉल किया कि वह आत्महत्या करने जा रही है। जब सृष्टि नहीं मानी तो आदित्य ने भी धमकी दी कि अगर उसने कुछ किया तो वह भी फांसी लगा लेगा। लेकिन वह नहीं मानी। पुलिस सूत्रों का कहा है कि आदित्य पंडित ने कथित तौर पर सृष्टि के साथ अपनी कुछ चैट डिलीट कर दी हैं। पुलिस डिलीट किए गए संदेशों को रिकवर करने की कोशिश कर रही है। आदित्य का फोन फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।

मौत के पहले दोनों में 10-11 फोन कॉल, कई मिस्ड कॉल

पुलिस को मिले दोनों के मोबाइल डेटा के अनुसार, सृष्टि की मौत के पहले आदित्य व उसमें 10-11 बार फोन पर बात हुई। मौत के कुछ पहले आदित्य के मिस्ड कॉल्स भी सृष्टि के फोन में है।

पुलिस की हिरासत में आदित्य पंडित

पुलिस की हिरासत में आदित्य पंडित का कहना है कि उसने सृष्टि के घर वापस जाते समय उसने उसे बार-बार फोन करके उसे कोई बड़ा कदम उठाने से रोका। जब उसने घर को बंद पाया तो उसने और एक अन्य महिला पायलट ने एक ताला बनाने वाले को बुलाया और दरवाजा खोला। पुलिस दूसरी पायलट से भी पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

यूपी के गोरखपुर की रहने वाली 25 वर्षीय सृष्टि तुली बीते 25 नवम्बर 2024 को मुंबई के मरोल इलाका में अपने किराए के घर में मृत पायी गई थीं। उसने कथित तौर पर सुसाइड की थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। परिवार को उसकी मौत की खबर मिलने से 15 मिनट पहले पायलट ने अपनी मां और मौसी से बात की थी। परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है। परिवार ने आदित्य पंडित पर उसे गाली देने, परेशान करने और उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने सृष्टि से पैसे लिए और उसे मांसाहारी खाना खाने से रोका।

यह भी पढ़ें:

नॉनवेज खाने पर भड़का प्रेमी, एयर इंडिया की पायलट ने दी जान, पहले कर दिया कॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS