Ajit Pawar big claim on Mahayuti new Government: महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ का ऐलान कर दिया गया है। 5 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। हालांकि, अभी भी नए मुख्यमंत्री को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उधर, पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी लीडर अजीत पवार ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में नया सीएम बीजेपी का होगा। पवार का यह दावा-शिवसेना नेता व कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सारे दावों पर विराम लगा रहा।
नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान होने के बाद पूर्व सीएम व महायुति गठबंधन के नेता अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम भाजपा से ही होगा। उन्होंने दावा किया कि यह फैसला दिल्ली में महायुति की मीटिंग में लिया गया। शिवसेना और एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे। सरकार देर से बनाए जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि सरकार बनने में देरी हुई है। 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था।
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी सरकार का गठन नहीं हो सका है। महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है लेकिन सरकार की रूपरेखा तीनों दलों बीजेपी-एनसीपी-शिवसेना अभी तय नहीं कर सकी है। अमित शाह के साथ निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे-डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-डिप्टी सीएम अजीत पवार की कई घंटे की मीटिंग के बाद भी गतिरोध खत्म नहीं हो सका है। शाह के साथ मीटिंग के बाद अगले दिन मुंबई में बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग को अचानक से रद्द कर मुंबई से गांव चले गए एकनाथ शिंदे ने गठबंधन की धड़कनें बढ़ा दी है। हालांकि, महायुति नेता सबकुछ ठीकठाक होने का दावा तो कर रहे लेकिन लगातार टाली जा रही विधायक दल की बैठक ने अंदरूनी खींचतान की ओर इशारा कर रही।
उधर, शनिवार को बीजेपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान कर दिया कि महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है। समारोह का आयोजन आजाद मैदान में किया गया है। हालांकि, अभी तक बीजेपी ने भी अपने विधायकों की न तो मीटिंग की है न ही कोई नेता चुना गया है। वैसे बीजेपी नेताओं का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे लेकिन आधिकारिक रूप से कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा। शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान करते हुए बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने बताया कि शपथ में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण