एकनाथ शिंदे को अजीत पवार ने दिया बड़ा झटका, कर दिया बड़ा ऐलान, बीजेपी हुई खुश

Published : Nov 30, 2024, 09:39 PM ISTUpdated : Nov 30, 2024, 10:44 PM IST
Maharashtra Ajit Pawar

सार

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। अजीत पवार ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और शिवसेना, NCP को डिप्टी सीएम पद मिलेगा।

Ajit Pawar big claim on Mahayuti new Government: महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ का ऐलान कर दिया गया है। 5 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। हालांकि, अभी भी नए मुख्यमंत्री को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उधर, पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी लीडर अजीत पवार ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में नया सीएम बीजेपी का होगा। पवार का यह दावा-शिवसेना नेता व कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सारे दावों पर विराम लगा रहा।

क्या है अजीत पवार का दावा?

नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान होने के बाद पूर्व सीएम व महायुति गठबंधन के नेता अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम भाजपा से ही होगा। उन्होंने दावा किया कि यह फैसला दिल्ली में महायुति की मीटिंग में लिया गया। शिवसेना और एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे। सरकार देर से बनाए जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि सरकार बनने में देरी हुई है। 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था।

चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी सरकार का गठन नहीं

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी सरकार का गठन नहीं हो सका है। महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है लेकिन सरकार की रूपरेखा तीनों दलों बीजेपी-एनसीपी-शिवसेना अभी तय नहीं कर सकी है। अमित शाह के साथ निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे-डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-डिप्टी सीएम अजीत पवार की कई घंटे की मीटिंग के बाद भी गतिरोध खत्म नहीं हो सका है। शाह के साथ मीटिंग के बाद अगले दिन मुंबई में बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग को अचानक से रद्द कर मुंबई से गांव चले गए एकनाथ शिंदे ने गठबंधन की धड़कनें बढ़ा दी है। हालांकि, महायुति नेता सबकुछ ठीकठाक होने का दावा तो कर रहे लेकिन लगातार टाली जा रही विधायक दल की बैठक ने अंदरूनी खींचतान की ओर इशारा कर रही।

बीजेपी ने शपथ ग्रहण की तारीख का किया ऐलान

उधर, शनिवार को बीजेपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान कर दिया कि महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है। समारोह का आयोजन आजाद मैदान में किया गया है। हालांकि, अभी तक बीजेपी ने भी अपने विधायकों की न तो मीटिंग की है न ही कोई नेता चुना गया है। वैसे बीजेपी नेताओं का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे लेकिन आधिकारिक रूप से कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा। शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान करते हुए बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने बताया कि शपथ में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी