सार

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे नई सरकार शपथ लेगी। आजाद मैदान में होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह अभी साफ़ नहीं है। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चा ज़ोरों पर है।

Maharashtra new government oath ceremony: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को लेकर खींचतान के बीच नई सरकार के शपथ की तारीख का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम पांच बजे आयोजित किया गया है। मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में समारोह आयोजित है। हालांकि, महायुति सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ कौन लेगा इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। दिल्ली और मुंबई दोनों जगह मंथन चल रहा है लेकिन अभी भी सरकार का चेहरा कौन होगा तय नहीं है लेकिन दावा किया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाने के लिए बीजेपी ने फैसला किया है।

राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सीटों में बीजेपी को 132 सीटें, शिवसेना को 57 सीट और एनसीपी को 47 सीटें मिली है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री सहित 43 मंत्री होंगे। इसमें बीजेपी के पास आधा से अधिक मंत्री पद होगा। बीजेपी से 22 कैबिनेट मंत्री होंगे तो शिवसेना के पास 12 और अजीत पवार की एनसीपी को 9 मंत्री मिलेंगे।

अंदरूनी खींचतान की वजह से शपथ में देरी

दरअसल, महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान है। बीजेपी सबसे अधिक सीटें जीती है इसलिए वह अपना मुख्यमंत्री चाहती है। पिछली सरकार में सीएम एकनाथ शिंदे के सहयोगी के रूप में डिप्टी सीएम पद संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी इस बार सीएम बनाना चाहती है। फडणवीस, पूर्व सीएम रहते हुए डिप्टी सीएम का पद संभाले थे। लेकिन इस बार वह महाराष्ट्र चुनाव में जीत की मुख्य वजह खुद को मान रहे और ड्राइविंग सीट पर ही रहना चाहते। जबकि एकनाथ शिंदे भी सीएम बनना चाहते हैं लेकिन गठबंधन में सीटें कम होने की वजह से वह मोलभाव की स्थिति में नहीं है। शिंदे मुख्यमंत्री पद को छोड़ने पर राजी हो गए हैं लेकिन वह गृह विभाग अपनी पार्टी में चाहते हैं। जबकि बीजेपी अपने पास ही गृह विभाग रखना चाहती है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मुख्यमंत्री पद बीजेपी के पास रखने के लिए सहयोगी दल मान तो गए हैं लेकिन शिवसेना शिंदे गुट अपने पास गृह विभाग चाहता है। जबतक विभाग तय नहीं होगा तबतक गतिरोध कायम रहेगा। हालांकि, माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों में सारा गतिरोध समाप्त हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र CM कौन? महायुति की बैठक कैंसिल, शिंदे के गांव जाने से सस्पेंस गहराया