अमित शाह का वार: 'कांग्रेस के वादे काल्पनिक, मोदी जी के वादे पक्के'

गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी पर हमला बोला, कांग्रेस के वादों को काल्पनिक बताया और मोदी जी द्वारा किए गए वादों को पूरा बताया। उन्होंने राहुल गांधी को 'झूठ बोलने की फैक्टरी' कहा और अग्निवीर योजना का बचाव किया।

Maharashtra assembly Polls 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष भी मान रहे हैं कि उनके वादे काल्पनिक हैं। उनके खटाखट वाले नेता जो भी वादे करते हैं, वे पूरे नहीं होते। जबकि मोदी जी ने जितने भी वादे किए, सब पूरे किए।

भाजपा का वादा, पत्थर की लकीर

रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा का वादा, पत्थर की लकीर होता है। कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में चुनाव के समय राहुल बाबा और कांग्रेस ने वादों का पिटारा खोला, ये चुनाव जीत गए। लेकिन अब तो खड़गे जी भी कहने लगे कि संभलकर वादा करो, पूरा नहीं होता। जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही अपनी कांग्रेस पार्टी को नसीहत दे, वो आपसे किए गए वादे कैसे पूरा करेगी।

Latest Videos

 

 

राहुल बाबा, झूठ बोलने की फैक्टरी

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, झूठ बोलने की फैक्टरी हैं। ये अग्निवीर को लेकर झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर सेना के जवानों को बेकार कर देगी। मैं आज यहां से महाराष्ट्र के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप इनके झांसे में न आइए, क्योंकि अग्निवीर युवाओं को बेकार करने का नहीं, बल्कि सेना को युवा बनाने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र के एक-एक अग्निवीर को वापस आने के बाद भारत सरकार की CAPF और महाराष्ट्र सरकार पेंशन वाली नौकरी देगी।

गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी हमेशा से सेना के जवानों का सम्मान करते हैं। इंदिरा गांधी ने OROP का वादा किया था, लेकिन 40 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, मगर वो वादा पूरा नहीं हुआ। OROP का वादा पूरा करने का काम हमारे नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये 10 साल में OROP के तहत सेना के जवानों और उनके परिवारों के बैंक खातों में भेज दिया गया है।

2019 में जनादेश के साथ विश्वासघात

अमित शाह ने कहा कि 2019 में भाजपा-सेना युति को जनादेश मिला था। लेकिन जनादेश के साथ विश्वासघात हुआ। मगर इस बार हम कोई गलती नहीं करने वाले। इस बार महायुति की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ आने वाली है।

उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार जी से पूछना चाहता हूं कि 2004-14 तक आपकी अघाड़ी की सरकार थी, आपने महाराष्ट्र के लिए क्या किया? वो हिसाब नहीं देंगे। 10 साल में अघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र को मात्र 1 लाख 91 हजार करोड़ रुपये दिए। वहीं 2014-2024 के बीच, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 10 लाख 15 हजार करोड़ रुपये दिए हैं, इससे राज्य का चौतरफा विकास हुआ है।

यह भी पढ़ें:

वायनाड में प्रियंका गांधी पर विजयन का बड़ा आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका