
Maharashtra assembly Polls 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष भी मान रहे हैं कि उनके वादे काल्पनिक हैं। उनके खटाखट वाले नेता जो भी वादे करते हैं, वे पूरे नहीं होते। जबकि मोदी जी ने जितने भी वादे किए, सब पूरे किए।
रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा का वादा, पत्थर की लकीर होता है। कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में चुनाव के समय राहुल बाबा और कांग्रेस ने वादों का पिटारा खोला, ये चुनाव जीत गए। लेकिन अब तो खड़गे जी भी कहने लगे कि संभलकर वादा करो, पूरा नहीं होता। जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही अपनी कांग्रेस पार्टी को नसीहत दे, वो आपसे किए गए वादे कैसे पूरा करेगी।
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, झूठ बोलने की फैक्टरी हैं। ये अग्निवीर को लेकर झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर सेना के जवानों को बेकार कर देगी। मैं आज यहां से महाराष्ट्र के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप इनके झांसे में न आइए, क्योंकि अग्निवीर युवाओं को बेकार करने का नहीं, बल्कि सेना को युवा बनाने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र के एक-एक अग्निवीर को वापस आने के बाद भारत सरकार की CAPF और महाराष्ट्र सरकार पेंशन वाली नौकरी देगी।
गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी हमेशा से सेना के जवानों का सम्मान करते हैं। इंदिरा गांधी ने OROP का वादा किया था, लेकिन 40 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, मगर वो वादा पूरा नहीं हुआ। OROP का वादा पूरा करने का काम हमारे नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये 10 साल में OROP के तहत सेना के जवानों और उनके परिवारों के बैंक खातों में भेज दिया गया है।
अमित शाह ने कहा कि 2019 में भाजपा-सेना युति को जनादेश मिला था। लेकिन जनादेश के साथ विश्वासघात हुआ। मगर इस बार हम कोई गलती नहीं करने वाले। इस बार महायुति की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ आने वाली है।
उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार जी से पूछना चाहता हूं कि 2004-14 तक आपकी अघाड़ी की सरकार थी, आपने महाराष्ट्र के लिए क्या किया? वो हिसाब नहीं देंगे। 10 साल में अघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र को मात्र 1 लाख 91 हजार करोड़ रुपये दिए। वहीं 2014-2024 के बीच, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 10 लाख 15 हजार करोड़ रुपये दिए हैं, इससे राज्य का चौतरफा विकास हुआ है।
यह भी पढ़ें:
वायनाड में प्रियंका गांधी पर विजयन का बड़ा आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।