सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने सलमान-लॉरेंस पर गाना लिखने वाले को महीनेभर के अंदर खत्म करने की धमकी दी है।
Lawrence Bishnoi Threat to Salman Khan: सलमान खान को कथित तौर पर एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। गुरुवार रात 12 बजे मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाना बनाया गया है। गाना लिखने वाले को एक महीने के अंदर जान से मार दिया जाएगा। बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस गैंग से पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा कथित तौर पर दी गई धमकी में कहा गया है कि एक महीने में अंदर गाना लिखने वाले को खत्म कर दिया जाएगा। गाना लिखने वाले की हालत ऐसी कर दी जाएगी कि वो अपने नाम से जिंदगी में दोबारा कभी नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में दम है तो उसे बचाकर दिखाए। इस धमकी के बाद वर्ली पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि जिस नंबर से धमकी भरा संदेश आया है, मुंबई पुलिस उसे ट्रेस करने में लगी है। हालांकि, धमकी में इस बात का जिक्र नहीं है कि इस गाने को किसने लिखा है और उसके बोल क्या हैं? हालांकि, इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने एक शख्स को बुधवार को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा था। इस शख्स की पहचान भीखा राम (32) के रूप में की गई और वो राजस्थान के जालौर का रहने वाला है।
बता दें कि लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना काम कर रही हैं। उनकी मूवी हैदराबाद में शूट की जा रही है। सलमान खान ने धमकियों के बाद भी अपना काम बंद नहीं किया है। वो कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी फिल्मों और बिग बॉस की शूटिंग में लगे हुए हैं।
इससे पहले भी सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। उसने धमकी में कहा था कि अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांगनी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करता है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। वरना हम उसे जान से मार देंगे। इससे पहले भी एक शख्स ने सलमान को जान से मारने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कर चुके हैं।
ये भी देखें:
लॉरेंस बिश्नोई जैसे गुंडे को 24 घंटे में खत्म कर दूं, अब किसने दी धमकी