रिश्वतखोरी में 2 बार सस्पेंड हुए थे IAS पूजा खेडकर के पिता, अब आई नई मुसीबत

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS officer Puja Khedkar) के पिता दिलीप खेडकर मुश्किल में फंस गए हैं। उनपर सरकारी नौकरी के दौरान रिश्वतखोरी कर अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है।

 

पुणे। ABC (Anti-Corruption Bureau) ने बुधवार को पुणे में दिलीप खेडकर पर जांच शुरू कर दी। वह विवादों में चल रहीं प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पिता हैं। पूजा की मां पहले ही किसानों को पिस्टल दिखाकर धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद से परेशानी में हैं।

रिश्वतखोरी में 2 बार सस्पेंड हुए थे दिलीप खेडकर

Latest Videos

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के पिता के बारे में भी जानकारी सामने आई है। वह महाराष्ट्र में अधिकारी थे। रिश्वतखोरी के मामलों में दो बार सस्पेंड हुए थे। वह मुंबई में क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात थे। उनके पास क्षेत्रीय अधिकारी का पद था। कारोबारियों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी वे जबरन वसूली करते हैं। पैसे नहीं देने पर परेशानी पैदा करते हैं।

लोकसभा चुनाव हार गए थे दिलीप खेडकर

एमपीसीबी से रिटायर हुए दिलीप खेडकर ने 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। वह हार गए थे। उन्होंने अपने हलफनामे में 43 लाख रुपए की वार्षिक आय और 40 करोड़ रुपए की अनुमानित संपत्ति घोषित की थी। उनकी बेटी पूजा ने 28 जनवरी 2023 को सेवा में शामिल होने से पहले सरकार को सौंपे गए वित्तीय खुलासे में अपनी संपत्ति 22 करोड़ रुपए और वार्षिक आय 42 लाख रुपए बताई थी।

पूजा खेडकर को जिला ट्रेनिंग प्रोग्राम से किया गया मुक्त

पूजा खेडकर को ट्रेनी आईएएस अधिकारी के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोपों के चलते जिला ट्रेनिंग प्रोग्राम से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी वापस भेजा गया है।

ABC को कुछ महीने पहले मिली थी दिलीप खेडकर के खिलाफ शिकायत

पुणे में ABC को कुछ महीने पहले दिलीप खेडकर के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद ABC के अधिकारियों ने मामले की पड़ताल शुरू की और एक रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए 15 जुलाई को मुंबई स्थित उनके ABC मुख्यालय भेजा गया।

ABC के एसपी अतुल तांबे ने बताया है कि कुछ महीने पहले दिलीप खेडकर के खिलाफ एसीबी में शिकायत की गई थी। हमने अपनी जांच और शिकायत की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय है।"

यह भी पढ़ें- पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस से दो घंटे की बात

फरार हैं दिलीप खेडकर

वहीं, दिलीप खेडकर और उनकी पत्नी पर किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाने के मामले में मामले में पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने कहा है कि आरोपी फरार हैं। हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। इनलोगों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं। हमने उनके घर पर भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मिले। इनकी तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है। पुणे और आसपास के इलाके में नजर रखी जा रही है। यहां इस परिवार के कई घर और फार्म हाउस हैं। अगर ये मिले तो इनसे पूछताछ होगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर का ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंसल, LBSNAA ने कहा- आप 23 जुलाई तक एकडमी पहुंचे

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा