Mumbai Cat Fashion Show: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर करेंगी एशिया के सबसे यूनिक शो को जज, रैम्प पर 'म्याऊं-म्याऊं' करेंगी 500 बिल्लियां

अगर आप भी बिल्लियों को फैशनेबल स्टाइल में देखना चाहता हैं या अपनी बिल्ली को ऐसे ही किसी फैशन शो में शामिल कराना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए। 11 जून को मुंबई में एक बड़ा कैट शो होने जा रहा है। कैट शो में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर चीफ गेस्ट होंगी।

मुंबई. जिनके पास बिल्लियां हैं, वे उन्हें फैशनेबल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते होंगे। वैसे बहुत कम लोगों ने बिल्लियों को फैशनेबल अवतार में देखा होगा। अगर आप भी बिल्लियों को फैशनेबल स्टाइल में देखना चाहता हैं या अपनी बिल्ली को ऐसे ही किसी फैशन शो में शामिल कराना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए। 11 जून को मुंबई में एक बड़ा कैट शो होने जा रहा है। कैट शो में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर चीफ गेस्ट होंगी।

एशिया का सबसे बड़ा कैट शो मुंबई में 11 जून को

Latest Videos

11 जून को फेलाइन क्लब ऑफ इंडिया(Feline Club of India) कैट शो चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। इसे एशिया की सबसे बड़ी वार्षिक चैम्पियनशिप कैट शो(Asia’s biggest annual championship cat show) के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इस अनूठे फैशन गाला का आयोजन मुंबई के वााशी में स्थित सिडको एक्जीबिशन सेंटर में 11 जून की सुबह 10 बजे से किया जाएगा।

फेलाइन क्लब ऑफ इंडिया की आफिसियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक क्लिप में मृणाल ने कहा, "आइए बिल्लियों की इस खूबसूरत दुनिया के साक्षी बनें।"

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फेलाइन क्लब ऑफ इंडिया ने लिखा, “अरे मुंबई! बहुमुखी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर से मिलने का मौका पाएं। एशिया की सबसे बड़ी वार्षिक चैम्पियनशिप कैट शो 11 जून 2023 को CIDCO प्रदर्शनी केंद्र, वाशी में। FCI के साथ एक अद्भुत दिन देखने के लिए!

इस कार्यक्रम में 500 से अधिक बिल्लियों के भाग लेने की उम्मीद है। बिल्लियों को उनके स्वभाव, हेल्थ और स्वच्छता के आधार पर जज किया जाएगा। इसमें एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जज होंगी। मृणाल को बिल्लियों से बड़ा प्रेम हैं। उनके घर में भी बिल्लियां हैं। एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा था कि केवल मेरे माता-पिता, भाई-बहन और मेरी पालतू बिल्ली ही हैं, जो मुझे अपनेपन का सच्चा एहसास दिलाते हैं। मुझे अब भी अपनी बिल्लियों और अपने भाई के साथ खेलना पसंद है।

भारत में 15 प्रकार की बिल्लियां पाई जाती हैं

भारत में बिल्लियों की 15 प्रजातियां पाई जाती हैं। ये हैं-टाइगर, एशियाई शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ,क्लाउडेड तेंदुआ, फिशिंग बिल्ली, जंगली बिल्ली, रेगिस्तानी बिल्ली, यूरेशियन लिंक्स, पालस बिल्ली, एशियाआई सुनहरी बिल्ली, चकत्तेदार बिल्ली(रस्टी स्पॉटेड), मार्बल बिल्ली, तेंदुआई बिल्ली और कराकल बिल्ली।

यह भी पढ़ें

फिल्म गदर-2 के एक सीन को लेकर मच गई 'गदर' मची, SGPC को पसंद नहीं आया गुरुद्वारे में बाहों में बाहें डालने वाला मूमेंट

ऑनलाइन 'पैकर्स एंड मूवर्स' से Alert, गुजराती सिंगर बिन्नी शर्मा की 40 लाख की SUV ले उड़े साइबर क्रिमिनल्स, जानिए कैसे किया फ्रॉड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल