मुंबई में श्रद्धा वाकर जैसा मर्डर: 56 साल के प्रेमी ने लिव इन पार्टनर को आरी से काटकर लाश के टुकड़े आवारा कुत्तों को खिलाए

Published : Jun 08, 2023, 06:17 AM ISTUpdated : Jun 08, 2023, 12:53 PM IST
mumbai live in murder

सार

मीरा रोड इलाके में एक 32 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर जघन्य हत्या कर दी। आरोपी ने उसके शरीर के टुकड़े करके उन्हें ठिकाने लगाने की कोशिश की। हालांकि वो पकड़ा गया।

मुंबई. सपनों के शहर मुंबई में श्रद्धा वाकर हत्यकांड की तरह ही एक चौंकाने वाला मर्डर सामने आया है। मीरा रोड इलाके में एक 32 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर जघन्य हत्या कर दी। आरोपी ने उसके शरीर के टुकड़े करके उन्हें ठिकाने लगाने की कोशिश की। हालांकि वो पकड़ा गया। पुलिस की शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में संदेह है कि लाश को आरी से काटा गया। कुछ टुकड़ों को कुकर में भी उबाला गया होगा। अंदेशा है कि किसी बात को झगड़े के बाद इस हत्याकांड का अंजाम दिया गया।

मुंबई में लिव इन पार्टनर का शॉकिंग मर्डर, बॉडी के किए टुकड़े

मुंबई के मीरा रोड स्थित आकाशदीप सोसाइटी के एक घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दरवाजा बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, तो वहां महिला का शव टुकड़ों में कटा हुआ मिला। मरने वाली महिला की पहचाान सरस्वती रेड्डी के रूप में हुई है। 7 जून को डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि उसकी हत्या उसके लिव-इन पार्टनर मनोज सैनी ने की थी।

डीसीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मनोज सैनी हत्या अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था।

डीसीपी ने कहा कि नयानगर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अपराध के मकसद और घटना को लेकर विस्तार से जानकारी जुटा रही है।

श्रद्वा वाकर हत्याकांड जैसा मुंबई के मीरा रोड में लिव इन पार्टनर का मर्डर

सरस्वती रेड्डी(32 साल) हत्याकांड ने श्रद्धा वाकर की भयानक हत्या की यादें ताजा कर दीं। इसमें दिल्ली में श्रद्धा के घर में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में आफताब ने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। इन्हें ठिकाने लगाने के लिए कई दिनों तक एक एक नए खरीदे गए रेफ्रिजरेटर में रखा था।

मुंबई के मीरा रोड में लिव इन पार्टनर हत्याकांड की कहानी

पुलिस अधिकारियों ने 7 जून को बताया कि सरस्वती हत्याकांड में उसके 56 वर्षीय लिव इन पार्टनर मनोज साहनी को पकड़ा है। कपल पिछले तीन वर्षों से मीरा रोड इलाके में आकाशगंगा भवन में किराये के फ्लैट में रह रहा था। बुधवार को नयानगर पुलिस थाने को इमारत के निवासियों का फोन आया कि दंपति के फ्लैट से दुर्गंध आ रही है।

डीसीपी जयंत बजवाले ने मीडिया से कहा-"पुलिस को मीरा रोड इलाके की एक सोसाइटी से एक महिला का शव मिला है, जिसे टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था। यहां एक कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या कर दी गई थी। जांच चल रही है।"

मुंबई में शॉकिंग मर्डर-कुत्तों को खिलाए प्रेमिका की लाश के टुकड़े

पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी ने प्रेमिका की लाश को काटा और फिर कुछ टुकड़े आवारा कुत्तों को खिला दिया। सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले दो-तीन दिनों में कुत्तों को कुछ खिलाते देखा जा रहा था, जो अजीब था। मौके पर पहुंचे DCP जंयत बजबाले ने बताया कि लाश के टुकड़े सड़ चुके थे। इससे अंदेशा है कि हत्या तीन-चार दिन पहले हुई होगी।

यह भी पढ़ें

पूरे मोहल्ले में पागलों की तरह ढूंढ़ती रही मां, रजाई में लिपटी अलमारी में रखी थी 9 साल की बेटी की लाश, Agra Shocking Murder

कर्नाटक की गदर-एक प्रेम कथा: साथ जीने-मरने की कसम खाकर मुंबई भागे थे, चलती बस में खाया जहर, लड़का बच गया, लड़की मर गई

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी