सांसद सुप्रिया सुले बोलीं-केंद्रीय मंत्रिमंडल में काम करने वाले एकमात्र सदस्य हैं गडकरी

वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं यह स्वीकार करती हूं कि इस समय केंद्रीय मंत्रिमंडल के काम करने वाले एकमात्र सदस्य नितिन गडकरी हैं।

Contributor Asianet | Published : Feb 15, 2023 10:36 AM IST

औरंगाबाद। वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की खुलकर तारीफ की। परभणी जिले में राकांपा की एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मैं यह स्वीकार करती हूं कि इस समय केंद्रीय मंत्रिमंडल के काम करने वाले एकमात्र सदस्य नितिन गडकरी हैं।

उन्होंने कहा कि मै यह आन रिकार्ड स्वीकार भी करती हूं कि नितिन गडकरी, केंद्र सरकार में काम करने वाले एकमात्र मंत्री हैं। सुले ने आगे कहा कि गडकरी दूसरों की तरह अपना काम करते समय पार्टी से जुड़े होने के बारे में नहीं सोचते।

Latest Videos

झूठ बोलने पर दिया जाना चाहिए पुरस्कार

बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता, खासकर महाराष्ट्र के नेता, इतना झूठ बोलते हैं कि उन्हें पुरस्कार दिया जाना चाहिए। सुप्रिया ने कहा कि कौन सी धार्मिक किताब उन्हें यह सिखाती है, मुझे नहीं पता। उन्हें किसी दिन इसका जवाब देना होगा।

​दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 1,386 किलोमीटर

हालिया, ​दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ है। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों से गुजरेगा और यह देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे है। इसकी कुल लम्बाई 1,386 किलोमीटर है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को शानदार उपलब्धि करार दिया है। उनका कहना है कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 25 लाख टन चारकोल का इस्तेमाल किया जाना है। चार हजार प्रशिक्षित इंजीनियरों को एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगाया गया था।

24 घंटे में 2.5 किमी तक बनाया गया

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, 24 घंटे में फोर लेन के इस एक्सप्रेस-वे को 2.5 किमी तक बिछाया गया। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जबकि 100 घंटे में 50 किमी सिंगल लेन में सबसे अधिक मात्रा में चारकोल डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। गडकरी ने ये जानकारी #BuildingTheNation के साथ टैग की है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।