
औरंगाबाद। वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की खुलकर तारीफ की। परभणी जिले में राकांपा की एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मैं यह स्वीकार करती हूं कि इस समय केंद्रीय मंत्रिमंडल के काम करने वाले एकमात्र सदस्य नितिन गडकरी हैं।
उन्होंने कहा कि मै यह आन रिकार्ड स्वीकार भी करती हूं कि नितिन गडकरी, केंद्र सरकार में काम करने वाले एकमात्र मंत्री हैं। सुले ने आगे कहा कि गडकरी दूसरों की तरह अपना काम करते समय पार्टी से जुड़े होने के बारे में नहीं सोचते।
झूठ बोलने पर दिया जाना चाहिए पुरस्कार
बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता, खासकर महाराष्ट्र के नेता, इतना झूठ बोलते हैं कि उन्हें पुरस्कार दिया जाना चाहिए। सुप्रिया ने कहा कि कौन सी धार्मिक किताब उन्हें यह सिखाती है, मुझे नहीं पता। उन्हें किसी दिन इसका जवाब देना होगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 1,386 किलोमीटर
हालिया, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ है। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों से गुजरेगा और यह देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे है। इसकी कुल लम्बाई 1,386 किलोमीटर है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को शानदार उपलब्धि करार दिया है। उनका कहना है कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 25 लाख टन चारकोल का इस्तेमाल किया जाना है। चार हजार प्रशिक्षित इंजीनियरों को एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगाया गया था।
24 घंटे में 2.5 किमी तक बनाया गया
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, 24 घंटे में फोर लेन के इस एक्सप्रेस-वे को 2.5 किमी तक बिछाया गया। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जबकि 100 घंटे में 50 किमी सिंगल लेन में सबसे अधिक मात्रा में चारकोल डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। गडकरी ने ये जानकारी #BuildingTheNation के साथ टैग की है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।