दिल्ली के बाद अब मुंबई में Live-In Partner का मर्डर, बॉक्स में लाश छुपाकर भागा था हीरा व्यापारी का Killer बेटा

Published : Feb 15, 2023, 12:44 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 12:48 PM IST
Man Kills Live In Partner In Mumbai Nalasopara

सार

दिल्ली के बाद अब मुंबई में लिव इन पार्टनर के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 27 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई के नालासोपारा में अपने किराए के अपार्टमेंट में अपने 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

मुंबई. दिल्ली के बाद अब मुंबई में लिव इन पार्टनर(Man Kills Live In Partner In Mumbai) के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 27 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई के नालासोपारा में अपने किराए के अपार्टमेंट में अपने 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हार्दिक शाह पिछले दो महीने से अपनी लिव-इन पार्टनर मेघा धनसिंह तोरवी के साथ सीतासदन सोसाइटी में रह रहा था। आरोप है कि उसने प्रेमिका को शादी का झांसा दे रखा था। आरोपी मलाड के एक हीरा व्यापारी का बेटा है।

यह घटना रविवार (12 फरवरी) को हुई थी, जब कपल में झगड़ा हुआ था।इसके बाद शाह ने मेघा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। शाह ने उसकी लाश को बिस्तर के नीचे बॉक्स में छुपा दिया था। आरोपी ने पैसों का अरेंजमेंट करने बाकी का फर्नीचर लोकल मार्केट में बेच दिया था। फिर भाग गया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी ट्रेन से भाग रहा है। 

पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाया और रेलवे पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के नागदा में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हार्दिक बेरोजगार है, जबकि मेघा नर्स थी। वो ही घर का खर्च उठाती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार हार्दिक की बेरोजगारी के चलते उनमें अकसर झगड़ा होता था।

पुलिस ने कहा कि बिल्डिंग के अन्य निवासियों ने कमरे से बदबू आने पर पुलिस को जानकारी दी थी। लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो बेड कैविटी यानी बॉक्स में महिला का शव छिपा मिला।

तुलिंज थाने के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेंद्र नागरकर ने कहा, "हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी और शाह के मोबाइल फोन की लोकेशन को खंगालना शुरू कर दिया है। हमें पता चला है कि वह सोमवार सुबह मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से राजस्थान जाने वाली ट्रेन में चढ़ा था।"

पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि रेलवे पुलिस बल की मदद से उन्होंने शाह को मप्र के नागदा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया।

पहला मामला-18 मई की रात 10 बजे हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड का मामला अभी भी सुर्खियों में है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर अपनी लिव इन पार्टनर 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया था। फिर उसके शरीर के 35 से 36 टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए थे। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स...

दूसरा मामला- दिल्ली में हुए बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस की तरह एक और हत्याकांड से सनसनी है। यहां के हरिदास नगर में एक युवक ने मोबाइल की डेटा केबल से अपनी लिवइन पार्टनर की हत्या कर दी और फिर उसका शव अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया। पुलिस के मुताबिक ये घटना 10 फरवरी की है। हरियाणा की रहने वाली 22 वर्षीय निक्की यादव पिछले पांच साल दिल्ली के उत्तम नगर में साहिल गहलोत (24) के साथ लिव-इन में रह रही थी। 9 फरवरी को दोनों के बीच जमकर बहस हुई जिसके बाद अगले दिन साहिल ने निक्की की अपनी कार में हत्या कर दी। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स..

यह भी पढ़ें

मैरिज के 3 महीने बाद ही फंदे से लटकी मिली इस YouTuber की लाश, मर्डर की आशंका, हसबैंड को पुलिस ने उठाया

कालापानी से भी खौफनाक निकला ये आश्रम: लाचार महिलाओं से होता था रेप, खूंखार बंदर करते थे पहरेदारी, 142 पीड़ितों का रेस्क्यू

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए खुशखबरी, E-Vehicle का टोल होगा माफ
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?