बाबा सिद्दीकी हत्या: शूटर्स का प्लान B सुन पुलिस दंग, जानें क्या-क्या उगले राज?

महाराष्ट्र के पूर्व  मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि हत्या के लिए 'प्लान बी' बनाया गया था। झारखंड में शूटिंग प्रैक्टिस और 25 लाख के इनाम का भी खुलासा।

Surya Prakash Tripathi | Published : Nov 8, 2024 11:04 AM IST

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है, जिसमें हाल ही में गिरफ्तार एक आरोपी ने जांच टीम को बताया कि हत्या के लिए 'प्लान बी' भी तैयार किया गया था। 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से एक गौरव विलास अपुने ने जांचकर्ताओं के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

प्लान A फेल होने पर तैयार था प्लान B

अपुने ने बताया कि उसे बैकअप शूटर के रूप में चुना गया था। योजना के अनुसार अगर 'प्लान ए' फेल हो जाता, तो 'प्लान बी' के तहत 6 शूटर तैयार किए गए थे। इस हत्याकांड के लिए झारखंड में शूटिंग का अभ्यास भी किया गया था। अपुने को अपने साथी रूपेश मोहोल के साथ जुलाई में झारखंड भेजा गया, जहां मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने उन्हें शूटिंग की ट्रेनिंग दिलाई और हथियारों की व्यवस्था की।

Latest Videos

शूटिंग प्रैक्टिस से लौटने के बाद भी शुभम लोनकर के संपर्क में थे शूटर्स

सूत्रों के अनुसार शूटिंग प्रैक्टिस के बाद दोनों जुलाई के अंत में पुणे लौट आए और लगातार शुभम लोनकर के संपर्क में रहे। अपुने ने घरवालों को उज्जैन में दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने की बात कहकर झारखंड जाने की योजना बनाई थी।

25-25 लाख रुपए, दुबई ट्रिप और बहुत कुछ देने का किया था वादा

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि लोनकर ने चार शूटरों को हत्या के बदले 25-25 लाख रुपए, एक अपार्टमेंट, एक कार और दुबई की यात्रा का वादा किया था। यह सभी इनाम हत्या को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद मिलने वाले थे।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक बरामद किए 5 पिस्टल और 64 कारतूस

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 5 पिस्टल और 64 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। तीन पिस्तौल मुंबई से, एक पनवेल से और एक पुणे से बरामद की गई है। सूत्रों का कहना है कि एक और पिस्तौल और करीब 40 से 50 जिंदा कारतूस अब भी बरामद नहीं किए गए हैं, जो हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत हो सकते हैं। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और क्राइम ब्रांच अब झारखंड में उस स्थान की तलाश कर रही है, जहां पर शूटिंग का अभ्यास किया गया था।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts