बदलापुर रेप केस में आरोपी सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे की बढ़ी मुश्किलें, जानें

Published : Aug 21, 2024, 02:17 PM ISTUpdated : Aug 21, 2024, 02:58 PM IST
Badlapur protest

सार

बदलापुर में दो बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाल विहार.कल्याण बार एसोसिएशन ने आरोपी का केस न लेने का फैसला लिया है।

बदलापुर रेप न्यूज। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर रेप केस में बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, जिसके मुताबिक बाल विहार.कल्याण बार एसोसिएशन ने आरोपी सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे का केस न लेने का फैसला लिया है। बता दें कि बीते 13 अगस्त को दो बच्चियों के साथ यौन शोषण किया गया। जिसका खुलासा पीड़ित बच्ची में से एक ने अपना मां-बाप के सामने 16 अगस्त को किया। मामले में आरोपी  24 वर्षीय सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, इससे पहले कल लोगों ने घटना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। पूरे रेलवे ट्रैक को घेर लिया। स्थानीय प्रशासन ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ गया। 

बदलापुर में मासूम 4 और 6 साल की बच्चियों के साथ हुए घिनौने काम को लेकर बुधवार 21 अगस्त को अधिकतर स्कूल बंद रहे। इससे पहले 20 अगस्त को पीड़िता के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शन की वजह से पूरा शहर लगभग ठप हो गया था। इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई थी। मामले में अब तक स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल, एक क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को निलंबित कर दिया है।

बदलापुर मामले में SIT का गठन

राज्य सरकार ने मंगलवार को दो लड़कियों के यौन शोषण की जांच में  कथित लापरवाही बरतने के आरोप में एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहित तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके बाद IPS अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। बता दें कि महिला अफसर को बेहद ही तेज-तर्रार माना जाता है। उन्हें पहले भी कई बेहद ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। ये महाराष्ट्र कैडर की IAS अधिकरी हैं, जो मूल रूप से यूपी मिर्जापुर की रहने वाली है।

ये भी पढ़ें: बदलापुर रेप मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानें शुरू से लेकर अभी तक की कहानी

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत