शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, भतीजे अजित पवार का बयान...चाचा अब फैसला कर चुके

Published : May 02, 2023, 01:12 PM ISTUpdated : May 02, 2023, 03:38 PM IST
Biggest news of Maharashtra politics sharad pawar says i have decided to step down as ncp president

सार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने ऐलान कर दिया है कि वह एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीपा देने जा रहे हैं। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि पवार किसे अगला NCP अध्यक्ष बनाएंगे।

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। NCP चीफ शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद छोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने खुद बड़ा ऐलान करते हुए पद से इस्तीफा देने की बात कही है। बता दें कि शरद पवार ने यह घोषणा ऐसे वक्त कही है जब उनके भतीजे और एनसीपी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले अजीत पवार की बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही है। वहीं, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हंगामा करते हुए कहा-पवार साहब आप ही हमारे अध्यक्ष हैं। इसी बीच अजित पवार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा-शरद पवार जी का मार्गदर्शन एनसीपी को हमेशा मिलता रहेगा। वह पद छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं, अब चाचा अपना फैसला नहीं बदलेंगे।

मैं पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ रहा हूं, सार्वजनिक जीवन से रिटायरमेंट नहीं ले रहा

दरअसल, शरद पवार मंगलवार दोपहर मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में अपनी बायोग्राफी लोक भूलभुलैया संगति कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने किताब का विमोचन करत वक्त अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने चिट्ठी में लिखा- मैं पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ रहा हूं, सार्वजनिक जीवन से रिटायरमेंट नहीं ले रहा। 1999 में एनसीपी के गठन के बाद से मुझे अध्यक्ष रहने का मौका मिला, तब से लेकर अब तक मैं इस पद पर रहा। आज इसे 24 साल हो गए हैं। मेरी यह सार्वजनिक यात्रा पिछले 63 साल से जारी है। इस दौरान मैंने महाराष्ट्र और देश में अलग भूमिकाओं में रहकर सेवा की है। अब मेरी राज्यसभा के तीन साल बचे हुए हैं। मैंने अध्यक्ष पद छोड़ा है, लेकिन देश और महाराष्ट्र के मुद्दों पर मेरी लगातार नजर रहेगी।

शरद पवान ने कहा-एनसीपी संभालने के लिए नया चेहरा आना चाहिए

एनसीपी अध्यक्ष के पद छोड़ने का ऐलान करते हुए शरद पवान के कहा कि मुझे कई साल तक पार्टी को लीड करने का मौका मिला। लेकिन अब मैं इस उम्र में आ चुका हूं कि यह पद अपने पास नहीं रखना चाहता हूं। इसलिए मुझे लगता है कि कोई नया चेहरा आना चाहिए जो एनसीपी की बागडोर संभाले। जो पार्टी को और ऊंचाइयों पर ले जा सके। वह पार्टी के हित में सही फैसला ले सके। हालांकि अभी उन्होंने यह नहीं बताया है कि उनके बाद एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा।

शरद पवार ने कहा-रोटी पलटने का समय आ गया है...

बता दें कि एनसीपी प्रमुख्य शरद पवार ने चार दिन पहले प्रेस वार्ता में कहा था कि अब रोटी पलटने का समय आ गया है। क्योंकि मुझसे किसी ने कहा था कि अगर सही समय पर रोटी नहीं पलटी जाए तो वह जल जाती है और कड़वी लगती है। इसलिए अब समय रहते मुझे भी ऐसा करना चाहिए।

 

 

 

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी