बीजेपी ने टिकट नहीं मिलने पर पूनम महाजन ने किया ट्वीट, मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट की जनता से कही यह बात...

बीजेपी की 15वीं लिस्ट में मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से जाने माने वकील उज्जवल निकम को प्रत्याशी बनाया है। आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने में उज्जवल निकम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई नार्थ सेंट्रल से निवर्तमान सांसद पूनम महाजन का टिकट काट दिया है। पूनम महाजन, बीजेपी के दिग्गज नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी हैं। बीजेपी की 15वीं लिस्ट में मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से पूनम महाजन की बजाय जाने माने वकील उज्जवल निकम को प्रत्याशी बनाया गया है। आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने में उज्जवल निकम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

पूनम महाजन ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

Latest Videos

टिकट कटने के बाद सांसद पूनम महाजन ने पार्टी में आस्था जताते हुए निर्णय को स्वीकार किया है। पूनम महाजन ने ट्वीट कर कहा कि 10 वर्षों तक एक सांसद के रूप में मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र की सेवा का मौक़ा देने के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद। मुझे एक सांसद ही नहीं बल्कि एक बेटी की तरह भी स्नेह देने के लिए मैं क्षेत्र की परिवार समान जनता की सदैव ऋणी रहूँगी, और यही आशा करूंगी कि यह रिश्ता हमेशा बना रहेगा। मेरे आदर्श, मेरे पिता स्वर्गीय प्रमोद महाजन ने मुझे ‘राष्ट्र प्रथम, फिर हम’ का जो मार्ग दिखाया, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूं कि आजीवन उसी मार्ग पर चल सकूं। मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण सदैव इस देश की सेवा को समर्पित रहेगा।

 

 

कौन हैं उज्जवल निकम जिन पर बीजेपी ने जताया भरोसा?

उज्ज्वल निकम जाने माने वकील हैं। वह देश के कई चर्चित केसों को लड़ चुके हैं। सरकारी वकील के रूप में उज्जवल निकम 26/11 मुंबई अटैक के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए लड़े थे। इसके अलावा वह पूनम महाजन के पिता भाजपा नेता प्रमोद महाजन की हत्या का केस भी लड़ चुके हैं। उन्होंने गुलशन कुमार हत्याकांड, 2013 मुंबई गैंगरेप केस और 2016 कोपर्डी रेप और हत्या मामले में भी कोर्ट में पैरवी की थी। उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:

सलमान खान के घर के बाहर फॉयरिंग करने वालों पर मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई की भी बढ़ी मुश्किलें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो