राहुल गांधी के खिलाफ BJP पहुंची ECI, जानें क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में 'झूठ' बोलने के आरोप में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर युवाओं को भड़काने और राज्यों के बीच फूट डालने का आरोप लगाया है।

BJP reaches ECI against Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में दस्तक दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी पर प्रचार में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सत्तारूढ़ दल ने राहुल गांधी को प्रचार से रोकने और वक्तव्य देने पर माफी मांगने की मांग की है। कहा कि राहुल गांधी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया है।

क्या है राहुल गांधी पर भाजपा का आरोप?

भाजपा ने राहुल गांधी पर महाराष्ट्र चुनाव में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा कि बीते सप्ताह महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। राहुल गांधी ने अपनी स्पीच में झूठ बोलकर महाराष्ट्र के अवसर छीनकर दूसरे राज्यों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार दोपहर को चुनाव आयोग को लिखित शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने अन्य राज्यों पर महाराष्ट्र राज्य से कथित अवसरों को चुराने और छीनने का झूठा आरोप लगाया है। गांधी ने पूरी तरह से असत्यापित दावे किए कि एप्पल के आईफोन और बोइंग के हवाई जहाज महाराष्ट्र की कीमत पर अन्य राज्यों में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी झूठा आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान को कुचलना चाहती है। बीजेपी ने दावा किया कि वास्तव में महाराष्ट्र राज्य अप्रैल से जून 2024-25 तक कुल 70,795 करोड़ रुपये प्राप्त करके पूरे भारत में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) में शीर्ष पर है।

Latest Videos

राहुल गांधी पर युवाओं को भड़काने का आरोप

बीजेपी ने चुनाव आयोग में अपनी शिकायत पर कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से महाराष्ट्र के युवाओं को भड़का रहे हैं जो कि बेहद खतरनाक है। वह भारत के राज्यों के भीतर अपनी झूठ से असंतोष, दुश्मनी और दुर्भावना पैदा करना चाहते हैं। गांधी महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के लोगों के बीच विभाजन पैदा करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

राम मंदिर की नींव तक हिला देंगे...खालिस्तान की धमकी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया