सोफे में पत्नी की लाश और 2 दिन तक उसके ऊपर सोता रहा पति

पति एक कैब ड्राइवर था। अचानक लापता हुई पत्नी को ढूंढने के बाद वह दो दिन तक घर के सोफे पर ही सोता रहा। लेकिन उसी सोफे के अंदर उसकी पत्नी की लाश मिली।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर के पुरसंगी इलाके में एक कैब ड्राइवर की पत्नी की लाश उसके घर के सोफे में मिली है, हैरानी की बात यह है कि दो दिन तक पति उसी सोफे पर सोता रहा। लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि सोफे के अंदर उसकी पत्नी की लाश है। 24 साल की स्वप्नाली उमेश की लाश घर में रखे सोफा कम बेड में मिली। इसी सोफे पर उसका पति दो दिन तक सोता रहा।

कैब ड्राइवर उमेश ने 7 नवंबर को अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। कैब में सवारी होने के कारण वह बार-बार फोन नहीं कर सका और गाड़ी चलाता रहा। सुबह फिर से स्वप्नाली को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आया। पत्नी से संपर्क न होने पर उसने अपने एक दोस्त को फोन करके घर के पास जाकर देखने को कहा। घर पर भी स्वप्नाली का कोई पता नहीं चला। 

Latest Videos

पुणे पहुँचते ही उमेश ने अपनी पत्नी की तलाश शुरू कर दी। दोस्तों, रिश्तेदारों समेत सभी को उमेश ने जानकारी दी, लेकिन स्वप्नाली का कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बीत जाने के बाद भी जब पत्नी का पता नहीं चला तो उसने घर में कोई सुराग मिल सकता है, यह सोचकर बारीकी से जांच शुरू की। 

शनिवार सुबह उमेश के ध्यान में आया कि उसकी पत्नी के कीमती जेवर गायब हैं। फिर सोफे के नीचे बने स्टोरेज कंपार्टमेंट को खोलने पर उसे अपनी पत्नी की लाश मिली। इसी सोफे पर उमेश सोता रहा था। फिर भी उसे नीचे पत्नी की लाश होने का जरा सा भी शक नहीं हुआ। इसके बाद उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। 

स्वप्नाली की गला रेतकर हत्या की गई है। गर्दन पर नाखून के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी जान-पहचान वाले ने ही हत्या की होगी। घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्वप्नाली के पति के बयान के मुताबिक, उसने अपने घर आने वाले एक शख्स पर शक जताया है। वह शख्स बार-बार घर आता था। कई बार घर में ही रुक जाता था। उमेश के बयान के आधार पर उस शख्स के घर गए तो वहाँ भी वह नहीं मिला। पुलिस हत्यारे का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट की मदद ले रही है। साथ ही घर के आसपास और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'जब तक कलेक्ट्रेट की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का वीडियो हुआ वायरल, दिया खुला चैलेंज
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी