
ठाणे: बिस्कुट बनाने की मशीन में फंसने से तीन साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. मशीन के अंदर फंसने से गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मृतक बच्चे का नाम आयुष चौहान है. घटना महाराष्ट्र के अंबरनाथ में हुई है.
अंबरनाथ के आनंद नगर स्थित एमआईडीसी में राधे कृष्णा बिस्किट कंपनी में यह घटना हुई. इसी फैक्ट्री के पास आयुष का परिवार रहता था. आयुष की मां पूजा कुमारी बिस्किट कंपनी में मजदूरों को खाना बांटने का काम करती थी.
पूजा बीते दिन खाने के डिब्बे लेकर आयुष को भी साथ लेकर बिस्किट कंपनी गई थी. आयुष मशीन के पास जाकर खेलने लगा. खेलते-खेलते वह चलती मशीन पर चढ़ गया और बिस्कुट उठाने की कोशिश करने लगा, तभी वह मशीन के ब्लेड में फंस गया और उसकी गर्दन कट गई.
फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने मशीन बंद कर आयुष को उल्हास नगर के अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पूजा कुमारी का आयुष इकलौता बेटा था. पूजा कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला (एडीआर) दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।