मुंबई में 'बलि के बकरों' ने कराया बड़ा कांड: बुजुर्ग पड़ाेसिन ने बकरे के मालिक पर लगाया बड़ा इल्जाम, पढ़िए कंट्रोवर्सी में नया ट्विस्ट

Published : Jun 30, 2023, 11:00 AM ISTUpdated : Jun 30, 2023, 11:01 AM IST
controversy over eid 2023 in mumbai

सार

मीरा रोड की एक सोसायटी में ईद पर बलि के लाए बकरों के विवाद में चौंकाने वाला ट्विस्ट सामने आया है। एक 63 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि मुस्लिम महिला के पति ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। नए मामले में काशीमीरा पुलिस ने FIR दर्ज कर की है।

मुंबई. मीरा रोड की एक सोसायटी में ईद पर बलि के लाए बकरों के विवाद में चौंकाने वाला ट्विस्ट सामने आया है। एक मुस्लिम महिला द्वारा अपनी मीरा रोड सोसायटी के 30 निवासियों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद पड़ोसी परिसर की एक 63 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि महिला के पति ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। कथित घटना मंगलवार(27 को जून) को हुई थी, जब मुस्लिम परिवार बकरीद के लिए फ्लैट में बकरे लेकर आए थे। नए मामले में काशीमीरा पुलिस ने FIR दर्ज कर की है।

मुंबई के मीरा रोड में ईद पर बलि के बकरों को लेकर विवाद में नया अपडेट, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.पुलिस में कराई गई शिकायत के अनुसार, छेड़छाड़ का शिकार 63 वर्षीय महिला दूसरी सोसायटी में रहती है। मंगलवार रात जब झगड़ा हुआ, तब वह आरोपी की सोसायटी में मौजूद थी।

2.पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मोहसिन खान ने उसे बुढ़िया कहा। उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसकी छाती पर धक्का दिया। 

3. काशीमीरा पुलिस ने मोहसिन पर आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।

4. इससे पहले मोहसिन ने अपनी सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें कहा गया कि उनकी बीवी पर हमला किया।

5.जानकारी के अनुसार, जेपी इंफ्रा सोसायटी की एक मुस्लिम फैमिली बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरे खरीदकर लाए थे। उन्हें देखकर सोसायटी के बाकी लोग विरोध पर उतर आए थे। 

6.सोसायटी ने एक नोटिस जारी करते हुए साफ किया था कि सोसायटी में बलि नहीं चढ़ाई जा सकती है।

7.हालांकि मोहसिन ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि सोसायटी के कुछ निवासियों ने हमले की योजना बनाई थी। उन्होंने अन्य सोसायटी के लोगों को भी इकट्ठा किया था। बिल्डिंग का हर कोना सीसीटीवी निगरानी में है, इसकी जांच की जा सकती है।

8.मोहसिन के मुताबिक वो कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे। उन्हें दहिसर डिवीजन से वार्ड नंबर 8 का शाखा प्रमुख नियुक्त किया गया। हालांकि घटना के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

9.मोहसिन ने कहा कि वे इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते। यह निजी मामला है और हजारों मुसलमान उनके साथ खड़े हैं। वे इसे सांप्रदायिक नहीं बनाना चाहता।

10.मोहसिन ने कहा कि मुस्लिम परिवारों ने निवासियों से कहा था कि वे हमेशा की तरह कुर्बानी सोसायटी के बाहर करेंगे। उन्होंने हर साल की तरह काशीमीरा बीएमसी स्लॉटर मार्केट में कुर्बानी की।

यह भी पढ़ें

NOTICE के बावजूद सोसायटी में ईद के लिए 'बलि का बकरा' लाने पर भड़के लोग, मुंबई मीरा रोड विवाद के Videos हुए वायरल

यूपी के खाटू श्याम मंदिर, ग्रेटर नोएडा के रेसिडेंसियल कैम्पस के बाद बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट के ऑफिसों में Dress Code लागू

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी