Shocking CCTV: मां चिल्लाती रही-पीछे करो-पीछे करो, लेकिन शराबी ड्राइवर ने डम्पर आगे बढ़ाकर बच्ची को कुचल दिया

Published : Apr 07, 2023, 06:43 AM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 06:45 AM IST
Dumper crushes 8 year old schoolgirl Vidya Bansode in Mumbai

सार

यहां दहिसर इलाके में एक डंपर ने स्कूल जा रही बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौजूद लोगों ने डम्पर ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। 

मुंबई. यहां दहिसर इलाके में एक डंपर ने स्कूल जा रही बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौजूद लोगों ने डम्पर ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। पुलिस के अनुसार, दहिसर पूर्व में एसएन दुबे रोड पर सागर ज्वेलर्स के पास विद्या बनसोडे (8 साल) और उसकी मां को डम्पर ने टक्कर मारी थी।

pic.twitter.com/bzOUT5ac4j

घटना के बाद बच्ची की मां ने उठकर डंपर के ड्राइवर मुकेश बाबूराव ढाले को गाड़ी पीछे लेने को कहा, ताकि बच्ची को बाहर निकाला जा सके, लेकिन उसने आगे बढ़ा दी। इससे पहिया बच्ची के ऊपर चढ़ गया। दहिसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12:35 बजे हुई। यह इलाका बेहद संकरा है। भीड़ होने से लोगों को लाइन लगाकर चलना पड़ता है। विद्या अपनी मां रेखा के साथ भाई को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थी।

दहिसर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण पाटिल ने कहा, "प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि चालक नशे में गाड़ी चला रहा था, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई।"

पाटिल ने कहा कि हमने आरोपी के खिलाफ इंडियन पेनल कोड (IPC) की सख्त गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें शराब की हालत में गाड़ी चलाना और गैर इरादतन हत्या के लिए धारा 304 (2) की सजा शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मां-बेटी के पीछे आ रहा डम्पर बेकाबू होकर उनसे टकरा गया था। लोगों ने चिल्ला-चिल्लाकर ड्राइवर को गाड़ी पीछे लेने को कहा, लेकिन उसने आगे बढ़ा दी। राहगीरों की मदद से रेखा ने अपनी बेटी को बाहर निकाला और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें

अलवर में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने 3 बच्चों और उसके पिता को रौंदा, मां घायल, गांववालों में फूटा गुस्सा

इस तस्वीर को याद कर फिर भावुक हुईं MP नवनीत राणा, हनुमान जयंती पर बताई जेल में हुए टॉर्चर की दास्तां

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी