मां की हड्डी-पसली एक करके रख दी थी Killer बेटी ने, लालबाग की वीना जैन मर्डर मिस्ट्री में नया खुलासा

Published : Apr 05, 2023, 02:39 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 02:40 PM IST
Mumbai Lalbaug Veena Jain murder case

सार

आरोप है कि वीना जैन की कथित तौर पर उसकी 24 वर्षीय बेटी रिंपल ने हत्या की थी। कलाचौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस KEM अस्पताल में फोरेंसिक टीम को सवालों की की एक लिस्ट भेजने जा रही है, ताकि मृतका की चोटों को लेकर और क्लियर आइडिया मिल सके।

मुंबई. शहर के लालबाग इलाके के पेरू कम्पाउंड में हुआ वीना जैन(55) हत्याकांड एक पहेली की तरह उलझता जा रहा है। आरोप है कि वीना जैन की कथित तौर पर उसकी 24 वर्षीय बेटी रिंपल ने हत्या की थी। कलाचौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस KEM अस्पताल में फोरेंसिक टीम को सवालों की की एक लिस्ट भेजने जा रही है, ताकि मृतका की चोटों को लेकर और क्लियर आइडिया मिल सके।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 4 अप्रैल को KEM अस्पताल के 5-सदस्यीय फोरेंसिक एक्सपर्ट पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम के नतीजों से पता चला कि सिर की चोट के अलावा वीना जैन के शरीर पर कई और चोटें थीं। महत्वपूर्ण चोटें हाइपोइड बोन (गर्दन में हड्डी) के फ्रैक्चर और रिब केज(चेस्ट के चारों तरफ पसलियों द्वारा गठित हड्डियों की फ्रेम) में कई फ्रैक्चर थे।

सड़ी-गली लाश का सीटी स्कैन कराया गया, तो उसमें चोट के कई निशान मिले। सीटी स्कैन इमेज ट्रेडिशनल ऑटोप्सी की आवश्यकता के बिना 90% से अधिक मामलों में मौत का सही कारण बताने में सक्षम हैं। हालांकि, एक्सपर्ट पैनल ने हड्डियों को हिस्टोपैथोलॉजिकल एनालिसिस के लिए भेजा है।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा-“हमें KEM अस्पताल से विस्तृत पीएम नोट प्राप्त हुआ है। चोट के निशान थोड़े हैरान करने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ से हमें यह समझ आया था कि मृतका कॉमन टॉयलेट एरिया में नीचे गिरी थी। शायद उसके बाद बेटी रिंपल ने उसे मार डाला था। लेकिन पीएम नोट में पूरे शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। यह बताते हैं कि उसका गला घोंटा गया होगा, बुरी तरह से पीटा भी गया होगा।"

इस मामले में पुलिस ने रिंपल जैन को 14 मार्च की रात हिरासत में लिया था। हालांकि पुलिस के पास ऐसे कोई सबूत नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे पता चला कि रिंपल उर्फ रिपुल प्रकाश जैन ने ही अपनी मां को धक्के देकर मारा था। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या दिसंबर, 2022 में की गई थी। महिला की हत्या करने के बाद उसके दोनों हाथ और पैर काट दिए गए। इसके लिए हंसिया, कटर और छोटे चाकू का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने दरांती, कटर और एक छोटा चाकू बरामद किया था। क्लिक करके पढ़ें संबंधित खबर

यह भी पढ़ें

प्रेमिका को शादी पर प्रेमी ने बारूद भरकर गिफ्ट कर दिया म्यूजिक सिस्टम, जैसे ही बजाया, सुहागरात के बाद ही सुहाग उजड़ गया

बार-बार कुरेदने पर भड़क उठी पत्नी-हां, मैंने ही लल्ला को मार डाला, पति ने फोन पर रिकार्ड कर ली बात, पर ड्रामा अभी बाकी है

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी