इजरायल हमास जंग पर मोहन भागवत बोले- "भारत ने ऐसे मुद्दों पर कभी युद्ध नहीं देखा"

Published : Oct 22, 2023, 02:54 PM IST
Mohan Bhagwat

सार

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत ने ऐसे मामलों में युद्ध नहीं देखा जैसा इजरायल और हमास के बीच चल रहा है। हमारी संस्कृति सभी विश्वासों और वर्गों का सम्मान करती है।

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को इजरायल हमास जंग पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच जिस मुद्दे पर लड़ाई हो रही है भारत ने ऐसे मामलों में युद्ध नहीं देखा। मोहन भागवत ने कहा, "इजरायल और हमास जिस मुद्दे पर लड़ रहे हैं भारत ने कभी ऐसे मामलों में युद्ध नहीं देगा। हमारी संस्कृति सभी विश्वासों और वर्गों का सम्मान करती है। वह हिंदू धर्म है। बाकी हर जगह, युद्ध चल रहा है।"

मोहन भागवत ने कहा, "इतनी सुविधा है, लेकिन दुनिया का दुख कम नहीं हुआ। दुनिया का कलह मिटा नहीं, और बढ़ गया। अभी-अभी लगा कलह बंद हुआ तो यूक्रेन का युद्ध शुरू हो गया। यूक्रेन की लड़ाई खत्म नहीं हुई कि इजरायल-हमास का शुरू हो गया। ऐसे साल भर चलता रहा। झगड़े थमने का नाम नहीं। साधन, सुविधा और संपत्ति बढ़ गई, लेकिन अपराध भी बढ़ गए। छोटे-छोटे बच्चे अपने विद्यालयों में बंदूक लेकर जाते हैं और सहपाठियों को भून देते हैं। मानसिक विकृति बन गई। परिवार टूटने लगे।"

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर किया था हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई है और 3000 घायल हुए हैं। हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया। गाजा में इजरायली बमबारी में 4385 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। हमास के हमले को लेकर अमेरिका, यूके और भारत समेत कई देशों ने इजरायल का समर्थन किया है।

हमास के हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, "भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।"

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी