
Ratan Tata Find Dog blood Donor: देश के बड़े बिजनेस टायकून में शामिल रतन टाटा एक बार फिर अपनी दरियादिली को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस बार सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए मुंबई वासियों से बहुत बड़ी अपील की है। इससे पहले आपको बता दें कि रतन टाटा कुत्तों को लेकर काफी संवेदनशील है। वो कई बार कुत्तों की मदद करने को लेकर खबरों में आ चुके हैं। इस बार भी वो कुछ इसी तरह के मामले को लेकर चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों से अपील करते हुए मुंबई में उनके छोटे एनिमल हॉस्पिटल में भर्ती एक कुत्ते के लिए ब्लड डोनर की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टा पोस्ट पर मुंबई के लोगों से मदद की गुहार लगाई है। रतन टाटा ने लिखा कि मैं वास्तव में आपकी मदद की सराहना करूंगा।
एनिमल हॉस्पिटल में टिक बुखार और एनीमिया से पीड़ित एक 7 महीने का कुत्ता भर्ती है। उसे तत्काल रूप में खून में बेहद जरूरत है। उन्होंने इंस्टा पोस्ट पर कुत्ते की एक फोटो भी अपलोड की है। इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है कि मुंबई, मुझे आपकी मदद की ज़रूरत है।
ये भी पढ़ें: 10वीं पास ड्राइवर अशफाक चूनावाला की कहानी, जानें कैसे 1500 रु. तनख्वाह पाने वाला मंथ में कमाने लगा 36 करोड़
रतन टाटा के पोस्ट पर आए लाखों व्यू
रतन टाटा द्वारा अपलोड किया गया पोस्ट वायरल हो गया है। इसे अभी तक 4.8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस शेयर ने लोगों से ढेर सारी कमेंट भी मिले हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, " मैच के लिए संपर्क के साथ एक टेक्स्ट भेजा है।"एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर रतन टाटा सर ऐसा कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं?' ये पहली बार नहीं है कि रतन टाटा ने संकट में फंसे कुत्ते की मदद के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है। इससे पहले, उन्होंने एक बचाए गए कुत्ते को उसके मालिकों से मिलाने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया था।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।