बॉम्बे हाईकोर्ट ने कॉलेज में हिजाब बैन को बताया सही, कहा- इस्लाम में यह जरूरी नहीं

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कॉलेज में लड़कियों द्वारा नकाब या हिजाब पहनने पर लगाए गए बैन को बरकरार रखा है। कोर्ट ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना जरूरी नहीं है।

 

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने बुधवार को चेंबूर कॉलेज द्वारा छात्राओं के परिसर में बुर्का, हिजाब या नकाब पहनने पर लगाए गए प्रतिबंध (Hijab Ban) को बरकरार रखा। जस्टिस ए एस चंदुरकर और राजेश पाटिल की बेंच ने मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने कहा, "कॉलेज प्रशासन द्वारा ड्रेस कोड लागू करने के पीछे साफ उद्देश्य है। इरादा यह है कि किसी छात्र का धर्म उजागर नहीं होना चाहिए। यह छात्रों के हित में है।"

एन जी आचार्य और डी के मराठे कॉलेज के 9 छात्रों ने हिजाब पर लगाए गए बैन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई। इसमें हिजाब पर लगाए गए मनमाना, भेदभावपूर्ण और संविधान से मिले मौलिक अधिकारों व धर्म का उल्लंघन बताया गया था। कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। इस दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया गया जिसमें कहा गया था कि हिजाब या नकाब पहनना इस्लाम को मानने वाली लड़कियों के लिए जरूरी नहीं है।

Latest Videos

हिजाब या नकाब पहनना इस्लाम की अनिवार्य प्रथा नहीं

याचिका में कहा गया था कि कॉलेज द्वारा लागू किए गए ड्रेस कोड से छात्रों की पसंद और निजता के अधिकार प्रभावित होते हैं। हिजाब और नकाब पहनना मुसलमान महिलाओं के लिए अनिवार्य धार्मिक प्रथा है। इसपर कॉलेज की ओर से पेश हुए सीनियर वकील अनिल अंतुरकर ने इसी तरह के एक मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का हवाला दिया। कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा था कि हिजाब या नकाब पहनना इस्लाम मानने वाली लड़कियों के लिए अनिवार्य प्रथा नहीं है।

यह भी पढ़ें- 10वीं पास ड्राइवर अशफाक चूनावाला की कहानी, जानें कैसे 1500 रु. तनख्वाह पाने वाला मंथ में कमाने लगा 36 करोड़

कॉलेज द्वारा ड्रेस कोड लागू करना सही

याचिका पर सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट की पीठ ने कहा, "ड्रेस कोड छात्रों के बीच एकरूपता लाने के लिए लागू किया गया है, जिससे पता न चले कि कौन किस धर्म से है। अनुशासन बनाए रखने का कॉलेज का अधिकार एक शैक्षणिक संस्थान की स्थापना और प्रशासन के मान्यता प्राप्त मौलिक अधिकार से निकलता है। कॉलेज के निर्देश जाति, पंथ, धर्म या भाषा से परे सभी छात्रों पर लागू होते हैं।"

यह भी पढ़ें- 13 साल की मासूम ने स्कूल में सुनाई बलात्कार की कहानी, भाई-चाचा और पिता ने लगा दी पवित्र रिश्ते को आग

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में स्वामी चिदानंद सरस्वती- 'जो भी डुबकी लगाएगा पक्का मोक्ष पाएगा' #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: मंत्रमुग्ध कर देगी घाटों पर हो रही ये गंगा आरती
महाकुंभ 2025: लेज़र शो-बोटिंग के साथ सैलानियों के लिए भी टूरिस्ट स्पॉट बनी संगम नगरी
महाकुंभ 2025 : संगम में आने वाले श्रद्धालु को लेजर शो लोगों कर रहा आकर्षित
Kho Kho World Cup 2025 माटी से मैट तक कोच अश्विनी शर्मा Exclusive