फायरिंग में हैदराबाद निवासी सैफुद्दीन भी मारे गए थे। उसके मामा वाजिद पाशा का आरोप है कि वो दाढ़ी रखता था, नमाजी था, इसलिए उसकी पहचान पूछकर हत्या की गई। वे इसे आतंकी हमला बताने पर तुले हैं। वे 5 करोड़ का मुआवजा चाहते हैं। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी आशंका से इनकार किया है।